Hindi

पानी में होगी अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग, 3 दिन में इतना खर्च

Hindi

अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग

मुकेश अंबानी के बेटे अनंतऔर राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में 800 मेहमान शामिल हो सकते हैं। ये पार्टी समुद्र के बीचों-बीच यानी पानी में क्रूज शिप पर ऑर्गेनाइज होंगे।

Image credits: our own
Hindi

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग वेन्यू

नए रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का क्रूज शिप इटली के सिटी पोर्ट से फ्रांस तक जाएगा, जिस पर 800 मेहमान और 600 स्टॉफ होंगे।

Image credits: social media
Hindi

दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की डेट

दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28 से 30 मई तक होगा। इसमें अंबानी फैमिली के अलावा बॉलीवुड के तीनों खआन, बच्चन और कपूरी फैमिली शामिल हो सकती हैं। कई बिजनेस टाइकून भी आ सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत राधिका की शादी कब होगी

अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में हुआ था, जिसमें 1000 से ज्यादा मेहमान आए थे। उनकी शादी मुंबई के इसी साल जुलाई में मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी।

Image credits: Social media
Hindi

क्रूज शिप पर दूसरा प्री-वेडिंग क्यों

यूरोप के कई देश समुद्र से जुड़े हैं। इसमें UK, इटली, फ्रांस, स्पेन जैसे खूबसूरत देश शामिल हैं। यहां क्रूज शिप टूरिज्म काफी ज्यादा फेमस है। अंबानी फैमिली इटली से सदर्न फ्रांस जाएगी।

Image credits: Social media
Hindi

सदर्न फ्रांस बेहद खूबसूरत

अंबानी फैमिली की यात्रा जिस सदर्न फ्रांस में समाप्त होगी, उसके तट खूबसूरत हैं. सुंदर नीले समुद्र और गजब के शहर घूमने दुनियाभर से लोग आते हैं। यहां की क्रूज पार्टी बेहद फेमस है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनंत-राधिका क्रूज पार्टी का खर्च

यहां साधारण क्रूज शिप पर पार्टी करने का खर्च 500 से 1000 डॉलर यानी करीब 84,000 रुपए है लेकिन अंबानी फैमिली काफी लग्जरी पार्टी दे रही है तो जामनगर जैसा ही खर्च होने का अनुमान है।

Image credits: Social Media

काशी से लेकर पटना तक सस्ता हुआ सोना, जानिए आज का गोल्ड रेट

जानें कितने अमीर हैं सुनील शेट्टी के दामाद KL Rahul, 13 Cr की तो CAR

5 साल बाद ये होंगी दुनिया की 10 बड़ी इकोनॉमी, जानें कहां होगा भारत

रोज बचाएं 45 रुपए, LIC की इस स्कीम में मैच्योरिटी पर मिलेंगे 25 लाख