Hindi

ये हैं अरबतियों की बेटियां, जो संभाल रहीं पिता का 'साम्राज्य'

Hindi

ईशा अंबानी (Isha Ambani)

एशिया के सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी पिता का कारोबार संभालती हैं। उनका नाम सफल बिजनेसवुमेन में आता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी का बिजनेस

जियो और रिलायंस रिटेल बोर्ड मेंबर ईशा अंबानी के बिजनेस आइडियाज पर उनके पिता को काफी भरोसा है। जियो में उनके आइडिया ने देशभर में कमाल कर दिया था।

Image credits: Getty
Hindi

अनन्या बिड़ला (Ananya Birla)

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम की बेटी अनन्या बिड़ला का नाम बिजनेस के अलावा सिंगिंग और फैशन इंडस्ट्री में भी है। आज वे टॉप बिजनेसवुमेन में शुमार हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रामीण महिलाओं के लिए काम

अनन्या बिड़ला ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के दौरान स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस का काम शुरू किया था, जो ग्रामीण महिलाओं के लिए काफी मददगार है।

Image credits: Instagram
Hindi

निसा गोदरेज (Nisa Godrej)

आदि गोदरेज की बेटी निसा गोदरेज गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की एग्जीक्यूट चेयरपर्सन हैं। उनकी कंपनी में 20,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। 'दशहरा' जैसी पहल चलाती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

यशस्विनी जिंदल (Yashasvini Jindal)

देश की सबसे अमीर फैमिली जिंदल ग्रुप से आने वाली यशस्विनी जिंदल कारोबार के साथ कथक में भी काफी फेसम हैं। उन्होंने अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

राधा कपूर (Radha Kapoor)

यस बैंक के सीईओ डॉ. राणा कपूर की बेटी राधा कपूर हाई-एंड लॉन्ड्री के साथ इंटीरियर डिजाइन प्रोजेक्ट जैसे कई काम संभालती हैं। उनके आइडिया कारोबार को बढ़ाने में काफी काम आते हैं।

Image Credits: X Twitter