Hindi

कंपनी हो तो ऐसी! कर्मचारियों को बोनस में बांट रही 5 महीने की सैलरी

Hindi

देशभर की कंपनियों में चल रहा अप्रेजल का सीजन

देशभर की कंपनियों में इस समय अप्रेजल का सीजन चल रहा है। कंपनियां अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए सैलरी इन्क्रीमेंट दे रही हैं।

Image credits: freepik
Hindi

एक कंपनी ने कर्मचारियों को बोनस में दी 5 महीने की सैलरी

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक कंपनी ऐसी भी है, जो अपने एम्प्लाई को बोनस के तौर पर सीधे 5 महीने की सैलरी दे रही है।

Image credits: freepik
Hindi

एमिरेट्स एयरलाइन ने कर्मचारियों को दिया 20 हफ्ते का बोनस

कर्मचारियों को 5 महीने की सैलरी देने वाली कंपनी का नाम एमिरेट्स एयरलाइन (Emirates Airline) है। कंपनी को 5.1 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है। इसी से खुश हो कंपनी ये तोहफा दे रही है।

Image credits: freepik
Hindi

पिछले 2 साल में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 8.1 अरब डॉलर पहुंचा

कोविड के दौरान एमिरेट्स एयरलाइन को भारी नुकसान हुआ था। हालांकि, पिछले 2 साल में कंपनी का मुनाफा 8.1 अरब डॉलर रहा है। यही वजह है कंपनी कर्मचारियों को 20 हफ्ते का बोनस दे रही है।

Image credits: freepik
Hindi

एमिरेट्स ग्रुप के चेयरमैन बोले- हमने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया

एमिरेट्स ग्रुप के चेयरमैन और CEO शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम के मुताबिक, एयरलाइन की इकोनॉमिक कंडीशन काफी अच्छी है। हमने लगातार दूसरे साल रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है।

Image credits: freepik
Hindi

एमिरेट्स एयरलाइन ने कर्मचारियों की संख्या भी 10% बढ़ाई

मुनाफा देखते हुए कंपनी ने कर्मचारियों की संख्या में भी 10 प्रतिशत का इजाफा किया है। यानी एमिरेट्स एयरलाइन बोनस के साथ ही नए एम्प्लाई को भी अपने साथ जोड़ रही है।

Image credits: freepik
Hindi

अहमदाबाद की कंपनी कर्मचारियों को करा चुकी फॉरेन ट्रिप

इससे पहले अहमदाबाद की एक कंपनी एक्सीलेंट पब्लिसिटी ने अपने 55 कर्मचारियों को विदेश यात्रा पर भेजा था। इस ट्रिप का पूरा खर्च कंपनी ने उठाया था।

Image credits: freepik
Hindi

एक्सीलेंट पब्लिसिटी ने कर्मचारियों को भेजा था अजरबैजान

एक्सीलेंट पब्लिसिटी ने अपने कर्मचारियों को अजरबैजान की राजधानी बाकू की ट्रिप पर भेजा था। इन कर्मचारियों में 15 पहली बार प्लेन में बैठे थे। वहीं, 43 की पहली विदेश यात्रा थी।

Image credits: freepik

ये हैं अरबतियों की बेटियां, जो संभाल रहीं पिता का 'साम्राज्य'

4380KM क्रूज पार्टी,800 मेहमान,ऐसी होगी अनंत-राधिका की 2nd प्री-वेडिंग

पानी में होगी अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग, 3 दिन में इतना खर्च

काशी से लेकर पटना तक सस्ता हुआ सोना, जानिए आज का गोल्ड रेट