कंगना रनोट हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP के टिकट से चुनाव मैदान में हैं। 14 मई को कंगना ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें उन्होंने संपत्ति का खुलासा किया है।
कंगना रनोट BJP के करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं। फिल्मों के अलावा कंगना ने विज्ञापनों से भी मोटी कमाई की है। जानते हैं उनकी संपत्ति के बारे में।
चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में कंगना ने अपनी संपत्ति 90 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई है। कंगना के पास 28.73 करोड़ की चल संपत्ति है। वहीं, उनके पास 62.92 करोड़ की अचल संपत्ति है।
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, कंगना रनोट के पास 17.38 करोड़ रुपए की देनदारी है। वहीं, कंगना के पास 2 लाख रुपए कैश हैं।
कंगना रनोट के पास 6.700 किलो सोना है, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास 60 किलो चांदी है, जिसकी वैल्यू 50 लाख रुपये के करीब है।
कंगना रनोट को हीरों के जेवरात का भी शौक है। उनके पास करोड़ों रुपए की डायमंड ज्वैलरी भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है।
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, कंगना के पास एक BMW 7-सीरीज लग्जरी कार और दूसरी Mercedes Benz GLE SUV है। इन दोनों कारों की कीमत 1.56 करोड़ रुपये है।
कंगना के पास 50 LIC पॉलिसी हैं। इसके अलावा उन्होंने शेयरों में भी निवेश किया है। कंगना के पास मणिकर्णिका फिल्म्स के 9999 शेयर हैं, जिसमें इन्वेस्टमेंट अमाउंट 1.20 करोड़ से अधिक है।
कंगना एक फिल्म के करीब 15 से 25 करोड़ रुपए लेती हैं। इसके अलावा वो विज्ञापन से भी मोटी कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना एक विज्ञापन के लिए करीब 3 करोड़ चार्ज करती हैं।
कंगना रनोट के पास मनाली और मुंबई में आलीशान घर हैं। मुंबई वाले घर की कीमत 20 करोड़, जबकि मनाली वाले बंगले की कीमत करीब 25 करोड़ आंकी गई है।