Hindi

पावर दिखाने को तैयार Adani Stock, क्या आपकी पोर्टफोलियो में है?

Hindi

पावर दिखाएगा Power Stock

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एनर्जी सेक्टर स्टॉक अडानी पावर में निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस पर बड़ा टारगेट दिया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इस शेयर में बड़ी तेजी आ सकती है

Image credits: freepik
Hindi

अडानी पावर में क्यों लगाएं पैसा

NTPC बाद अडानी पावर देश की दूसरी सबसे बड़ी थर्मल पावर जेनरेशन कंपनी है। जेफरीज का कहना है कि कंपनी का टारगेट 2030 तक क्षमता 17.6 गीगावॉट से करीब दोगुना 30.7 गीगावॉट करना है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

अडानी पावर की मर्चेंट कैपेसिटी

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वित्त वर्ष 2030 तक अडानी ग्रुप की मर्चेंट कैपेसिटी 12-13% तक होनी चाहिए। पावर डिमांड 7% के लेवल पर वापस आ सकती है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

अडानी पावर स्टॉक के स्ट्रॉन्ग फैक्टर्स

प्‍योर थर्मल प्ले FY25E-30E में 1.7x ग्रोथ का अनुमान, नाइट पीक डेफिसिट मर्चेट के अपसाइड की उम्मीद, B/S लीवरेज 2030 तक घट सकती है, FY24-30E में 2.2x EBITDA ग्रोथ का अनुमान।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

Adani Power Share Price

बुधवार, 5 फरवरी को अडानी पावर का शेयर हरे निशान पर खुला है। सुबह 9.30 बजे तक यह करीब 1% की उछाल के साथ 510.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

Adani Power Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी पावर शेयर का टारगेट बेस केस में इसका टारगेट 660 रुपए, अपसाइड में 755 रुपए और डाउनसाइड केस में 315 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Adani Power की पावर

दिसंबर तिमाही में अडानी पावर का मुनाफा सालाना आधार पर 7.4% बढ़कर 2,940 करोड़ रुपए पहुंचा है। रेवेन्यू 5.2% बढ़कर 13,671.2 करोड़ रुपए और EBITDA 8% बढ़कर 5,023 करोड़ है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

वैलेंटाइन डे से पहले Gold की चमक बढ़ी, Jewelry Items महंगे, जानें रेट

सबसे कम इंटरनेट यूज करने वाले 10 देश, लिस्ट में 2 भारत के पड़ोसी

धांसू रिटर्न चाहिए तो इन 8 STOCKS पर दांव लगाइए, पैसा छापकर रख देंगे!

वो चीज, जिसका दुनिया में होता है सबसे ज्यादा आयात..जानें टॉप 10 के नाम