Hindi

धांसू रिटर्न चाहिए तो इन 8 STOCKS पर दांव लगाइए, पैसा छापकर रख देंगे!

Hindi

1. Aarti Industries Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने केमिकल स्टॉक आरती इंडस्ट्रीज पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का पहला टारगेट 485 रुपए और दूसरा टारगेट 500 रुपए दिया है। 425 का स्टॉपलॉस मेंटेन रखना है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

2. UPL Share Price Target

शेयरखान ने UPL के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 675 रुपए और दूसरा टारगेट 725 रुपए दिया है। इस शेयर पर 580 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: freepik
Hindi

3. SRF Share Price Target

शेयरखान ने तीसरा शेयर SRF को चुना है, जो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है। इसका पहला टारगेट 3,200 रुपए और दूसरा टारगेट 3,300 रुपए दिया है। 2,700 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: freepik
Hindi

4. PI Industries Share Price Target

केमिकल स्टॉक PI Industries के शेयर पर भी शेयरखान बुलिश हैं। इसका टारगेट 3,900 रुपए और दूसरा टारगेट 4,100 रुपए दिया है। इस पर 3,320 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: freepik
Hindi

5. Paytm Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने पेटीएम के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,100 रुपए दिया है। 4 फरवरी को शेयर 779.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Social media
Hindi

6. Gland Pharma Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Elara Securities ने Gland Pharma के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,841 रुपए दिया है। 4 फरवरी को शेयर 1,480 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

7. ONGC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ONGC के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 360 रुपए दिया है। 4 फरवरी को शेयर 254.20 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

8. Vinati Organics Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Vinati Organics शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2,600 रुपए दिया है। 4 फरवरी को शेयर 1,744 रुपए पर बंद हुआ

Image credits: freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

वो चीज, जिसका दुनिया में होता है सबसे ज्यादा आयात..जानें टॉप 10 के नाम

कमाल का है ये शेयर, सिर्फ 12 महीने रख लें, पैसों की झड़ी लगा देगा!

पैसों का अंबार लगा देगा ये स्टॉक, आज खरीदा तो चांदी ही चांदी!

14% उछला केबल कंपनी का शेयर, बजट के बाद तिजोरी भर रहे ये 10 Stocks