ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने केमिकल स्टॉक आरती इंडस्ट्रीज पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का पहला टारगेट 485 रुपए और दूसरा टारगेट 500 रुपए दिया है। 425 का स्टॉपलॉस मेंटेन रखना है।
शेयरखान ने UPL के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 675 रुपए और दूसरा टारगेट 725 रुपए दिया है। इस शेयर पर 580 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
शेयरखान ने तीसरा शेयर SRF को चुना है, जो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है। इसका पहला टारगेट 3,200 रुपए और दूसरा टारगेट 3,300 रुपए दिया है। 2,700 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
केमिकल स्टॉक PI Industries के शेयर पर भी शेयरखान बुलिश हैं। इसका टारगेट 3,900 रुपए और दूसरा टारगेट 4,100 रुपए दिया है। इस पर 3,320 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने पेटीएम के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,100 रुपए दिया है। 4 फरवरी को शेयर 779.50 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म Elara Securities ने Gland Pharma के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,841 रुपए दिया है। 4 फरवरी को शेयर 1,480 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ONGC के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 360 रुपए दिया है। 4 फरवरी को शेयर 254.20 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Vinati Organics शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2,600 रुपए दिया है। 4 फरवरी को शेयर 1,744 रुपए पर बंद हुआ
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।