डिजिटल पेमेंट और फिनटेक कंपनी Paytm यानी One 97 Communications के शेयर में मंगलवार को तेजी नजर आई। यह शेयर 779.20 रुपए पर बंद हुआ।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने इस शेयर पर पॉजिटिव रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1,100 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 42% तक ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म Bernstein का कहना है कि ब्राजील में एम्बेडेड फाइनेंस स्टार्टअप में 25% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला Paytm के लिए रिस्की हो सकता है। हालांकि शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है
दिसंबर तिमाही में Paytm का कंसोलिडेटेड घाटा 222 करोड़ से घटकर 208 करोड़ रुपए हो गया है। कंसोलिडेटेड आय भी 2,850 करोड़ से कम होकर 1,828 करोड़ पर पहुंच गई है।
Paytm ने Xceed IT को बेचने की मंजूरी दे दी है और UAE, सऊदी अरब, सिंगापुर में Paytm Cloud यूनिट खोलने का प्लान बनाया है। अगले दो साल में GIFT सिटी में यूनिट बनाने का प्लान है।
ब्रोकरेज फर्म JM Financials ने Paytm के शेयर पर 17 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी कर इसका टारगेट मार्च 2026 तक के लिए 1,250 रुपए दिया था।
JM Financials की रिपोर्ट के अनुसार, Paytm के पास सबसे बड़ा मर्चेंट बेस है, जिसका यह पेमेंट डिवाइसेज, लोन डिस्बर्सल और कमीशन से प्रभावी तौर पर मोनेटाइज हो रहा है।
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी के पास Q2FY25 में 71 मिलियन एक्टिव मंथली ट्रांजैक्शन यूजर्स थे, जो NPCI के UPI पर नए यूजर्स जोड़ने की मंजूरी के बाद ज्यादा हो सकते हैं, जिसका फायदा मिलेगा
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।