Hindi

कमाल का है ये शेयर, सिर्फ 12 महीने रख लें, पैसों की झड़ी लगा देगा!

Hindi

Paytm Share Price

डिजिटल पेमेंट और फिनटेक कंपनी Paytm यानी One 97 Communications के शेयर में मंगलवार को तेजी नजर आई। यह शेयर 779.20 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

Paytm Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने इस शेयर पर पॉजिटिव रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1,100 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 42% तक ज्यादा है।

Image credits: Social media
Hindi

पेटीएम के शेयर पर एक्सपर्ट की राय

ब्रोकरेज फर्म Bernstein का कहना है कि ब्राजील में एम्बेडेड फाइनेंस स्टार्टअप में 25% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला Paytm के लिए रिस्की हो सकता है। हालांकि शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है

Image credits: Social media
Hindi

पेटीएम को घाटा

दिसंबर तिमाही में Paytm का कंसोलिडेटेड घाटा 222 करोड़ से घटकर 208 करोड़ रुपए हो गया है। कंसोलिडेटेड आय भी 2,850 करोड़ से कम होकर 1,828 करोड़ पर पहुंच गई है।

Image credits: social media
Hindi

One 97 Communications का प्लान

Paytm ने Xceed IT को बेचने की मंजूरी दे दी है और UAE, सऊदी अरब, सिंगापुर में Paytm Cloud यूनिट खोलने का प्लान बनाया है। अगले दो साल में GIFT सिटी में यूनिट बनाने का प्लान है।

Image credits: social media
Hindi

One 97 Communications Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म JM Financials ने Paytm के शेयर पर 17 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी कर इसका टारगेट मार्च 2026 तक के लिए 1,250 रुपए दिया था।

Image credits: social media
Hindi

पेटीएम के शेयर में क्यों आएगी तेजी

JM Financials की रिपोर्ट के अनुसार, Paytm के पास सबसे बड़ा मर्चेंट बेस है, जिसका यह पेमेंट डिवाइसेज, लोन डिस्बर्सल और कमीशन से प्रभावी तौर पर मोनेटाइज हो रहा है।

Image credits: social media
Hindi

पेटीएम का मर्चेंट बेस बढ़ रहा है

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी के पास Q2FY25 में 71 मिलियन एक्टिव मंथली ट्रांजैक्शन यूजर्स थे, जो NPCI के UPI पर नए यूजर्स जोड़ने की मंजूरी के बाद ज्यादा हो सकते हैं, जिसका फायदा मिलेगा

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

पैसों का अंबार लगा देगा ये स्टॉक, आज खरीदा तो चांदी ही चांदी!

14% उछला केबल कंपनी का शेयर, बजट के बाद तिजोरी भर रहे ये 10 Stocks

52 Week Low से भी नीचे आया ये Tata Stock, मची हाय तौबा!

सिर्फ 1 साल, पैसा बेशुमार! इन 6 Stocks पर दांव लगाकर तो देखो