Hindi

52 Week Low से भी नीचे आया ये Tata Stock, मची हाय तौबा!

Hindi

टाटा ग्रुप का स्टॉक लुढ़का

टाटा ग्रुप की केमिकल कंपनी Tata Chemicals के शेयर में सोमवार से ही गिरावट जारी है। मंगलवार, 4 फरवरी को शेयर करीब 4% फिसल गया है। सुबह 11 बजे तक 4.44% गिरकर 904.50 रु पर है।

Image credits: Getty
Hindi

Tata Chemicals Share 52 Week Low

टाटा केमिकल का शेयर नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ चुका है। सोमवार को जारी दिसंबर तिमाही के नतीजों में 21 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज होने के बाद शेयर में बड़ी गिरावट आई है।

Image credits: Freepik
Hindi

टाटा केमिकल्स शेयर में गिरावट क्यों

कंपनी ने बताया, कर्मचारियों को टर्मिनेशन बेनिफिट्स देने से 70 करोड़ एकमुश्त चुकाने पड़े। कुछ प्लांट्स, मशीनरी भी बंद किए गए हैं। UK में Lostock प्लांट में सोडा ऐश प्रोडक्शन भी बंद।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

टाटा केमिकल्स के नतीजे

दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय साल-दल-साल 3.8% घटकर 3,590 करोड़ है। EBITDA 19.9% घटकर 434 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। 31 दिसंबर तक कंपनी पर 6,772 करोड़ का कर्ज है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

Tata Chemicals Ltd का क्या कहना है

टाटा केमिकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO आर मुकूंदन ने बताया भारत समेत एशिया कारोबार में ग्रोथ है। लेकिन अमेरिका और पश्चिमी यूरोपीय बाजार में सुस्ती से डिमांड में तेजी नहीं है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

Tata Chemicals Share Performance

सोमवार, 3 फरवरी को टाटा केमिकल्स का स्टॉक 2% गिरकर 945 रुपए पर बंद हुआ था। 6 महीने में शेयर 13% तक फिसला है। पिछले 3 साल में शेयर में खास एक्शन नहीं दिखा है।

Image credits: Freepik@warnakacreations
Hindi

टाटा केमिकल्स लिमिटेड का मार्केट कैप

टाटा केमिकल्स लिमिटेड का मार्केट कैप 24,071 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

नोट

टाटा केमिकल्स लिमिटेड का मार्केट कैप 24,071 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@elef89

सिर्फ 1 साल, पैसा बेशुमार! इन 6 Stocks पर दांव लगाकर तो देखो

प्रपोज डे पर GF को देनी है Gold Ring? तो न करें देर, आज सस्ता है सोना

किस्मत का ताला खोल सकते हैं 8 STOCKS, मंगलवार को रखें नजर

Portfolio में रख लें ये 10 Stocks, होने लगेगी पैसों की बरसात!