Hindi

Portfolio में रख लें ये 10 Stocks, होने लगेगी पैसों की बरसात!

Hindi

1. Mahindra Mahindra Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इसका टारगेट प्राइस 3,664 रुपए दिया है। 3 फरवरी को शेयर 3,169 रुपए पर बंद हुआ

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

2. TVS Motor Share Price Target

नोमुरा ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को TVS Motor पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2,689 रुपए बताया है। 3 फरवरी को शेयर 2,651.90 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

3. Uno Minda Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Uno Minda के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1,252 रुपए दिया है। 3 फरवरी को यह शेयर 962.85 रुपए पर बंद हुआ। इससे 28% तक रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

4. Sansera Engineering Share Price Target

नोमुरा ने निवेशकों को Sansera Engineering पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,892 रुपए दिया है। 3 फरवरी को शेयर 1,205.55 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

5. Colgate Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने 3-4 हफ्तों के लिहाज से कोलगेट के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 3,250 रुपए और 3385 रुपए दिया है। 2,650 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Indian Hotels Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटीज ने इंडियन होटल में बाय रेटिंग दी है। 3-4 हफ्तों के लिए इसका टारगेट 857 रुपए और 885 रुपए दिया है। 745 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। 3 फरवरी को शेयर 813.15 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

7. SBI Cards Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटीज ने SBI Cards के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। 3-4 हफ्तों के लिए इसका टारगेट प्राइस 906 रुपए और 930 रुपए दिया है। 765 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. Avanti Feeds Share Price Target

अवंत फीड्स के शेयर पर भी एक्सिस सिक्योरिटीज बुलिश हैं। 3-4 हफ्तों के लिए टारगेट 826 रुपए और 855 रुपए दिया है। 649 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। 3 फरवरी को शेयर 722.50 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Nestle India Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने लॉन्ग टर्म के लिहाज से FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया के शेयर को चुना है। इसका टारगेट 2,870 रुपए बताया है। 3 फरवरी को शेयर 2,317 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

10. UPL Share Price Target

नुवामा ने एग्रोकेमिकल कंपनी UPL पर भी बाय रेटिंग दी है। लॉन्ग टर्म के लिए अपना टारगेट बढ़ाकर 705 रुपए कर दिया है। 3 फरवरी को शेयर 629.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@EyeEm

कम उम्र में रिटायर हो जाती हैं Air Hostess, फिर कैसी होती है लाइफ?

क्या आपके पास भी है ये Green Energy Stock? तौबा कर लें, वरना पछताएंगे!

चुपके से खरीदकर रख लो ये 6 Stocks, 15 दिन में ही मालामाल!

Gold : आज नहीं खरीदा तो पछताएंगे! हर शहर में घट गई सोने की कीमत