Hindi

क्या आपके पास भी है ये Green Energy Stock? तौबा कर लें, वरना पछताएंगे!

Hindi

रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक में भारी गिरावट

वारी एनर्जीज ने पिछले दिनों तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। इसके बाद सोमवार, 3 फरवरी को शेयर में बड़ी गिरावट आई है। सुबह 10 बजे तक 4% से ज्यादा गिरकर 2,301.90 पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

Waaree Energies Share Price

शनिवार, 1 फरवरी को बजट वाले दिन वॉरी एनर्जी के शेयर 0.32% की तेजी के साथ 2401.35 रुपए पर बंद हुए थे, जो सोमवार, 3 फरवरी को 2,302 के रेंज में कारोबार कर रहे हैं।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

Waaree Energies Share: 'Reduce' रेटिंग

दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में वॉरी एनर्जी के शेयर को 'Reduce' रेटिंग दी है। मतलब शेयर की कीमत कम हो सकती है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

Waaree Energies : शेयर में क्यों आएगी गिरावट

कोटक सिक्योरिटीज की रिपोर्ट अनुसार, कंपनी ने इस तिमाही में उम्मीद से ज्यादा प्रॉफिट कमाया है। कंपनी का ज्यादातर काम अमेरिका में है, जहां नियम बदल सकते हैं, इससे नुकसान हो सकता है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

Waaree Energies Share Price Target

कोटक सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में वॉरी एनर्जी के शेयर को रेड्यूस करने को कहा है। आने वाले 12 महीनों में इस शेयर में -5 से +5% तक का मूवमेंट देखने को मिल सकता है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

वॉरी एनर्जी के शेयर की कीमत कहां तक जाएगी

Kotak Securities ने कंपनी के फ्यूचर को अच्छा बताया है। खासकर तब जब अमेरिका में काम करने की चिंताएं दूर हो जाएंगी। कंपनी के हिसाब से शेयर की सही वैल्यू 2,550 रु होनी चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीन एनर्जी स्टॉक पर ब्रोकरेज का सलाह

कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर अभी थोड़ा सोच-समझकर चलने की जरूरत है। हालांकि, इस सेक्टर की हालत काफी अच्छी है, फिर भी कुछ रिस्क भी हो सकते हैं।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

Waaree Energies Share High-Low Level

वॉरी एनर्जीज के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 3,743 रुपए और 52 वीक लो लेवल 2,026 रुपए है।

Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@PaullGallery

चुपके से खरीदकर रख लो ये 6 Stocks, 15 दिन में ही मालामाल!

Gold : आज नहीं खरीदा तो पछताएंगे! हर शहर में घट गई सोने की कीमत

बजट के बाद किस करवट बैठेगा बाजार! 5 कारण से तय होगी चाल

तैयार रखें पैसा! अगले हफ्ते कमाई के एक नहीं 6 मौके