Hindi

चुपके से खरीदकर रख लो ये 6 Stocks, 15 दिन में ही मालामाल!

Hindi

1. Swiggy Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिहाज से ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 489 रुपए और स्टॉपलॉस 413 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

2. KRN Heat Exchanger Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने KRN Heat Exchanger को 15 दिनों के टाइम फ्रेम में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 955 रुपए और स्टॉपलॉस 810 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

3. Godrej Industries Share Price Target

गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 993 रुपए दिया है। इस पर 877 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

4. Symphony Share Price Target

हाउसहोल्ड अप्लायंस कंपनी सिम्फनी पर भी एक्सिस डायरेक्ट ने दांव लगाने की सलाह दी है। 15 दिन के लिहाज से इसका टारगेट प्राइस 1,443 रुपए और स्टॉपलॉस 1,255 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

5. Equinox India Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने रेजिडेंशियल-कमर्शियल प्रोजेक्ट्स वाली कंपनी Equinox India के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 169 रुपए और स्टॉपलॉस 145 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

6. Bandhan Bank Share Price Target

कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद बंधन बैंक के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह दी गई है। Jefferies ने 185 रुपए, CLSA ने ₹220 और Macquarie ने ₹220 का टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

Gold : आज नहीं खरीदा तो पछताएंगे! हर शहर में घट गई सोने की कीमत

बजट के बाद किस करवट बैठेगा बाजार! 5 कारण से तय होगी चाल

तैयार रखें पैसा! अगले हफ्ते कमाई के एक नहीं 6 मौके

₹1499 में बुक करें हवाई टिकट, जानें किन तारीखों के बीच कर सकेंगे सफर