अगर आप भी हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो एयर इंडिया शानदार ऑफर लाया है। एयरलाइन ने नमस्ते वर्ल्ड सेल का ऐलान किया है।
नमस्ते वर्ल्ड सेल के तहत यात्रियों को सस्ती कीमत पर हवाई सफर का मौका मिलेगा। घरेलू रूट्स पर महज 1499 में इकोनॉमी क्लास की सीट बुक की जा सकेगी।
वहीं, इस ऑफर के तहत प्रीमियम इकॉनमी का टिकट 3,749 रुपये से शुरू हो रहा है। इसके अलावा बिजनेस क्लास का टिकट 9,999 रुपये से शुरू हो रहा है।
इंटरनेशनल रूट्स पर रिटर्न टिकट 12,577 रुपये में बुक कर सकते हैं। एयरलाइन प्रीमियम कैटगरी में 16,213 रुपये और बिजनस क्लास में 20,870 रुपये में इंटरनेशनल यात्रा का मौका दे रही है।
एयर इंडिया की नमस्ते वर्ल्ड सेल का फायदा 6 फरवरी तक उठा सकते हैं। मतलब इस तारीख तक टिकट बुक करने वालों को ही ये ऑफर मिलेगा।
ऑफर के तहत 12 फरवरी से 31 अक्टूबर के बीच कभी भी यात्रा की जा सकती है। 2 फरवरी के लिए यह सेल खासतौर पर एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।
इसके बाद इस ऑफर के तहत एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, एयरपोर्ट टिकटिंग ऑफिस, कस्टमर कॉन्टैक्ट सेंटर और ट्रेवल एजेंट्स के जरिये भी टिकट बुक किए जा सकेंगे।
एयर इंडिया के मुताबिक, सेल के दौरान कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से बुकिंग करने वालों को कोई कन्वीनियंस फीस नहीं चुकानी होगी।
इसके अलावा यात्रियों को इंटरनेशनल बुकिंग पर 999 रुपये, जबकि डोमेस्टिक बुकिंग पर 399 रुपये की एक्सट्रा बचत होगी।
एयरलाइन ने ग्राहकों को और ज्यादा डिस्काउंट देने के लिए कई बैंकों से डील की है, जिनमें ICICI बैंक, Axis बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं।
इसके तहत ग्राहक 3,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर कंपनी के प्रोमो कोड FLYAI का इस्तेमाल कर बेस फेयर पर 1000 रुपये तक बचा सकते हैं।