एयर होस्टेस बनने के लिए 12th पास होना अनिवार्य होता है। इसके साथ ही एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री, एयर होस्टेस ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग और फिजिकली फिट होना जरूरी होता है।
एयर होस्टेस बनने के लिए किसी लड़की की हाईट कम से कम 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए। उनकी उम्र 17 से 26 साल तक होनी चाहिए। आवेदन के समय अनमैरिड होना चाहिए।
फ्रेशर एयर होस्टेस को शुरुआत में औसतन 4-5 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिलता है लेकिन एक्सपीरिएंस बढ़ने पर यह 13-15 लाख रुपए तक भी पहुंच सकती है।
एयर होस्टेस फ्लाइट में सफर करने वाले पैसेंजर का वेलकम, प्री फ्लाइट ब्रीफिंग, सफर के दौरान मदद, खाना-पीना देना, मेडिकल केयर, सेफ्टी प्रोसीजर बताना, फ्लाइट रिपोर्ट तैयार करना होता है
एयरहोस्टेस की जॉब अन्य नौकरियों से बिल्कुल अलग होती है। ये 40-50 साल की उम्र में ही रिटायर हो जाती हैं। मतलब बाकी जॉब की की तुलना में 15-20 साल पहले ही रिटायर हो जाती हैं।
जल्दी रिटायरमेंट के बाद कई एयरहोस्टेस दूसरी जॉब पकड़ लेती हैं। उनका मकसद पैसे कमाना और खुद को बिजी रखना होता है।
एयरलाइनंस में अच्छे एक्सपीरियंस की वजह से ज्यादातर एयर होस्टेस ग्राउंड जॉब करने लगती हैं, जो उन्हें आसानी से मिल जाती है।
कई एयर होस्टेस नई लड़कियों को एयरलाइंस में काम करने की ट्रेनिंग देने लगती हैं। कई एयर होस्टेस हॉस्पिटैलिटी या टूर-ट्रैवल इंडस्ट्री चुन लेती हैं।
यहां दी गई जानकारियां सामान्य सोर्स से इकट्ठा की गई हैं। इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि हम नहीं करते है।