Hindi

कम उम्र में रिटायर हो जाती हैं Air Hostess, फिर कैसी होती है लाइफ?

Hindi

एयरहोस्टेस कौन बन सकता है

एयर होस्टेस बनने के लिए 12th पास होना अनिवार्य होता है। इसके साथ ही एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री, एयर होस्टेस ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग और फिजिकली फिट होना जरूरी होता है।

Image credits: freepik
Hindi

एयर होस्टेस की हाईट-उम्र कितनी होनी चाहिए

एयर होस्‍टेस बनने के लिए किसी लड़की की हाईट कम से कम 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए। उनकी उम्र 17 से 26 साल तक होनी चाहिए। आवेदन के समय अनमैरिड होना चाहिए।

Image credits: Twitter
Hindi

Air Hostess की सैलरी कितनी होती है

फ्रेशर एयर होस्टेस को शुरुआत में औसतन 4-5 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिलता है लेकिन एक्सपीरिएंस बढ़ने पर यह 13-15 लाख रुपए तक भी पहुंच सकती है।

Image credits: Twitter
Hindi

एयर होस्टेस क्या-क्या करती हैं

एयर होस्टेस फ्लाइट में सफर करने वाले पैसेंजर का वेलकम, प्री फ्लाइट ब्रीफिंग, सफर के दौरान मदद, खाना-पीना देना, मेडिकल केयर, सेफ्टी प्रोसीजर बताना, फ्लाइट रिपोर्ट तैयार करना होता है

Image credits: Twitter
Hindi

एयरहोस्टेस कब रिटायर होती हैं

एयरहोस्टेस की जॉब अन्य नौकरियों से बिल्कुल अलग होती है। ये 40-50 साल की उम्र में ही रिटायर हो जाती हैं। मतलब बाकी जॉब की की तुलना में 15-20 साल पहले ही रिटायर हो जाती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

रिटायर होने के बाद क्या करती हैं एयर होस्टेस

जल्दी रिटायरमेंट के बाद कई एयरहोस्टेस दूसरी जॉब पकड़ लेती हैं। उनका मकसद पैसे कमाना और खुद को बिजी रखना होता है।

Image credits: freepik
Hindi

एयर होस्टेस रिटायरमेंट के बाद कौन से जॉब करती हैं

एयरलाइनंस में अच्छे एक्सपीरियंस की वजह से ज्यादातर एयर होस्टेस ग्राउंड जॉब करने लगती हैं, जो उन्हें आसानी से मिल जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

रिटायरमेंट के बाद ये काम भी करती हैं एयर होस्टेस

कई एयर होस्टेस नई लड़कियों को एयरलाइंस में काम करने की ट्रेनिंग देने लगती हैं। कई एयर होस्टेस हॉस्पिटैलिटी या टूर-ट्रैवल इंडस्ट्री चुन लेती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

यहां दी गई जानकारियां सामान्य सोर्स से इकट्ठा की गई हैं। इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि हम नहीं करते है।

Image credits: Twitter

क्या आपके पास भी है ये Green Energy Stock? तौबा कर लें, वरना पछताएंगे!

चुपके से खरीदकर रख लो ये 6 Stocks, 15 दिन में ही मालामाल!

Gold : आज नहीं खरीदा तो पछताएंगे! हर शहर में घट गई सोने की कीमत

बजट के बाद किस करवट बैठेगा बाजार! 5 कारण से तय होगी चाल