एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि लाई 2017 से मार्च 2024 तक 39.68 करोड़ रुपये का GST डिमांड ऑर्डर मिला है। कंपनी को एडिशनल कमिश्नर मुंबई-ईस्ट मुंबई से ऑर्डर मिला है।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 255.2 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 43.2 करोड़ था। कंसोलिडेटेड आय 712.4 करोड़ से 1,713.3 करोड़ हो गया है।
दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 205 करोड़ पहुंच गया है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 192 करोड़ था। कंसोलिडेटेड आय 1,545 करोड़ से घटकर 1,384 करोड़ हो गया है।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 32.9 करोड़ पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26.9 करोड़ रुपए था। सोमवार को शेयर 0.85% तेजी के साथ 655.30 पर बंद।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.2% बढ़कर 98.2 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 88.3 करोड़ था। कंपनी की आय भी 37.7% बढ़कर 1,271 करोड़ हो गई है।
आलोक सांघवी सन फार्मा के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। 2006 में आलोक सन फार्मा में शामिल हुए और मार्केटिंग, R&D, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसी जिम्मेदारियां संभाली थी।
कंपनी ने आशीष गायकवाड़ को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। सोमवार को कंपनी के शेयर 6.39% गिरकर 587.10 रुपए पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर में एक्शन दिख सकता है।
बैंक ने बताया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने Competitive Rates पर MSME लोन मुहैया कराने वास्तु हाउसिंग फाइनेंस साथ को-लेंडिंग पार्टनरशिप पर साइन किए हैं। सोमवार को शेयर 50.03 रु पर बंद
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।