Hindi

किस्मत का ताला खोल सकते हैं 8 STOCKS, मंगलवार को रखें नजर

Hindi

1. SBI Life Share

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि लाई 2017 से मार्च 2024 तक 39.68 करोड़ रुपये का GST डिमांड ऑर्डर मिला है। कंपनी को एडिशनल कमिश्नर मुंबई-ईस्ट मुंबई से ऑर्डर मिला है।

Image credits: Getty
Hindi

2. Premier Energies Share

दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 255.2 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 43.2 करोड़ था। कंसोलिडेटेड आय 712.4 करोड़ से 1,713.3 करोड़ हो गया है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

3. Gland Pharma Share

दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 205 करोड़ पहुंच गया है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 192 करोड़ था। कंसोलिडेटेड आय 1,545 करोड़ से घटकर 1,384 करोड़ हो गया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

4. Subros Ltd Share

दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 32.9 करोड़ पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26.9 करोड़ रुपए था। सोमवार को शेयर 0.85% तेजी के साथ 655.30 पर बंद।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

5. Garden Reach Share

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.2% बढ़कर 98.2 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 88.3 करोड़ था। कंपनी की आय भी 37.7% बढ़कर 1,271 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Sun Pharma Share

आलोक सांघवी सन फार्मा के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। 2006 में आलोक सन फार्मा में शामिल हुए और मार्केटिंग, R&D, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसी जिम्मेदारियां संभाली थी।

Image credits: Pexels
Hindi

7. Praj Industries Share

कंपनी ने आशीष गायकवाड़ को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। सोमवार को कंपनी के शेयर 6.39% गिरकर 587.10 रुपए पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर में एक्शन दिख सकता है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

8. Central Bank of India Share

बैंक ने बताया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने Competitive Rates पर MSME लोन मुहैया कराने वास्तु हाउसिंग फाइनेंस साथ को-लेंडिंग पार्टनरशिप पर साइन किए हैं। सोमवार को शेयर 50.03 रु पर बंद

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Portfolio में रख लें ये 10 Stocks, होने लगेगी पैसों की बरसात!

कम उम्र में रिटायर हो जाती हैं Air Hostess, फिर कैसी होती है लाइफ?

क्या आपके पास भी है ये Green Energy Stock? तौबा कर लें, वरना पछताएंगे!

चुपके से खरीदकर रख लो ये 6 Stocks, 15 दिन में ही मालामाल!