Hindi

पैसों का अंबार लगा देगा ये स्टॉक, आज खरीदा तो चांदी ही चांदी!

Hindi

हाउसिंग फाइनेंस शेयर देगा जबरदस्त रिटर्न

LIC Housing Finance का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 23% बढ़कर 1,432 करोड़ रुपए पहुंच गया है। रेवेन्यू में भी कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। जिसके बाद ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

LIC Housing Finance Share Price

मंगलवार, 4 फरवरी को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। दोपहर 1.30 बजे तक शेयर 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 574.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

LIC Housing Finance Share Price Target 1

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर की रेटिंग रेड्यूस कर होल्ड कर दिया है। इसका टारगेट प्राइस 550 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए किया है। ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी का वैल्युएशन अट्रैक्टिव है।

Image credits: Freepik
Hindi

LIC Housing Finance Share Price Target 2

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने LIC Housing Finance के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट 700 रुपए से बढ़ाकर 735 रुपए कर दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 32% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

LIC Housing Finance Share Price Target 3

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर में बाय रेटिंग दी है। हालांकि, इसका टारगेट 795 रुपए से घटाकर 700 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मार्जिन स्टेबल रहा है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

LIC Housing Finance Share Price Target 5

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने LIC Housing Finance शेयर में बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 851 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 55% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

14% उछला केबल कंपनी का शेयर, बजट के बाद तिजोरी भर रहे ये 10 Stocks

52 Week Low से भी नीचे आया ये Tata Stock, मची हाय तौबा!

सिर्फ 1 साल, पैसा बेशुमार! इन 6 Stocks पर दांव लगाकर तो देखो

प्रपोज डे पर GF को देनी है Gold Ring? तो न करें देर, आज सस्ता है सोना