Hindi

खुश मत होइए ! लंबा नुकसान करवा सकते हैं अडानी ग्रुप के 3 Stocks

Hindi

अडानी शेयरों में आ सकती है गिरावट

गुरुवार को अडानी ग्रुप के लिए आई बुरी खबर के बाद से ही कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट है।हालांकि, शुक्रवार को दो शेयरों में तेजी आई और बाकी में भी सुधार हुआ लेकिन अभी खतरा टला नहीं है

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

अडानी ग्रुप के 3 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल ने Adani Group की 3 कंपनियों की रेटिंग घटा दी है। ये तीनों शेयर अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड है

Image credits: Freepik@Mojograph
Hindi

अडानी ग्रुप के शेयर क्यों गिरेंगे

अमेरिकी कोर्ट में घूस देने के आरोप दायर केस के बाद एस एंड पी ग्लोबल ने अडानी ग्रुप के कैश फ्लो, फंडिंग, फंडिंग कॉस्ट और कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए रिस्क की आशंका जताई है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

अडानी ग्रुप के शेयरों की रेटिंग

S&P ग्लोबल ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी और अडानी पोर्ट्स पर 'BBB-' AGEL RG2 पर 'BB+' इश्यू रेटिंग दी है। हालांकि, इसके बावजूद खतरा बना हुआ है, इसका कारण निवेशकों का मूड है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

अडानी स्टॉक्स को लेकर रेटिंग फर्म की रिपोर्ट

रेटिंग फर्म रिपोर्ट में कहा है कि अगर गौतम अडानी पर आरोप सिद्ध हो जाता है और निवेशकों का भरोसा बिगड़ जाता है तो अडानी ग्रुप के कैश फ्लो, गवर्नेंस इश्यू, फंडिंग को खतरा हो सकता है

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

अडानी शेयरों को बड़ा झटका

21 नवंबर 2024 को अमेरिकी कोर्ट में अडानी पर आरोप के बाद ग्रुप के शेयरों में भयंकर गिरावट देखने को मिली। कंपनी के कुछ शेयर तो 20% से भी ज्यादा गिर गए। सभी 10 शेयर लाल नजर आए।

Image credits: X Twitter
Hindi

गौतम अडानी पर क्या है आरोप

गौतम अडानी समेत अन्य 7 लोगों पर अमेरिकी अदालत में भारत में सोलर एनर्जी के कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद शेयरों में हलचल रही

Image credits: social media
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@Zivlex