गुरुवार को अडानी ग्रुप के लिए आई बुरी खबर के बाद से ही कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट है।हालांकि, शुक्रवार को दो शेयरों में तेजी आई और बाकी में भी सुधार हुआ लेकिन अभी खतरा टला नहीं है
इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल ने Adani Group की 3 कंपनियों की रेटिंग घटा दी है। ये तीनों शेयर अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड है
अमेरिकी कोर्ट में घूस देने के आरोप दायर केस के बाद एस एंड पी ग्लोबल ने अडानी ग्रुप के कैश फ्लो, फंडिंग, फंडिंग कॉस्ट और कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए रिस्क की आशंका जताई है।
S&P ग्लोबल ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी और अडानी पोर्ट्स पर 'BBB-' AGEL RG2 पर 'BB+' इश्यू रेटिंग दी है। हालांकि, इसके बावजूद खतरा बना हुआ है, इसका कारण निवेशकों का मूड है।
रेटिंग फर्म रिपोर्ट में कहा है कि अगर गौतम अडानी पर आरोप सिद्ध हो जाता है और निवेशकों का भरोसा बिगड़ जाता है तो अडानी ग्रुप के कैश फ्लो, गवर्नेंस इश्यू, फंडिंग को खतरा हो सकता है
21 नवंबर 2024 को अमेरिकी कोर्ट में अडानी पर आरोप के बाद ग्रुप के शेयरों में भयंकर गिरावट देखने को मिली। कंपनी के कुछ शेयर तो 20% से भी ज्यादा गिर गए। सभी 10 शेयर लाल नजर आए।
गौतम अडानी समेत अन्य 7 लोगों पर अमेरिकी अदालत में भारत में सोलर एनर्जी के कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद शेयरों में हलचल रही
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।