ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कोलगेट इंडिया के शेयर में बाय रेटिंग दी है।इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,825 रु और सेंट्रम ब्रोकिंग ने 2734 रु दिए हैं। 21 नवंबर को शेयर 2,692.45 रु पर बंद हुए
Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi
2. Dabur Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग डाबर के शेयर के लिए 633 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। 21 नवंबर 2024 को शेयर 506.70 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Our own
Hindi
3. Britannia Share Price Target
सेंट्रम ब्रोकिंग ने ब्रिटानिया के शेयर का टारगेट प्राइस 5,936 रुपए दिया है। 21 नवंबर 2024 को शेयर 2.10% गिरकर 4,790 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
4. Emami Share Price Target
इमामी के शेयर पर भी सेंट्रम ब्रोकिंग बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 900 रुपए दिया है। 21 नवंबर 2024 को शेयर 1.11% गिरकर 636 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@artpik
Hindi
5. Bajaj consumer Share Price Target
बजाज कंज्यूमर के शेयर को भी सेंट्रम ब्रोकिंग ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 244 रुपए दिया है। 1 नवंबर 2024 को शेयर 1.39% गिरकर 207 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
6. ITC Share Price Target
सेंट्रम ब्रोकिंग ने ITC के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 467 रुपए है। 21 नवंबर 2024 को शेयर 457 रुपए पर बंद हुए।
Image credits: Freepik@jorfer
Hindi
7. PNB Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने पीएनबी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 125 रुपए दिया है। 21 नवंबर 2024 को शेयर 96.60 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।