Hindi

चिनाब पर बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, 2 दिन बाद खुल रहा कंपनी का IPO

Hindi

चिनाब नदी पर एफिल टॉवर से ऊंचा ब्रिज बनाने वाली कंपनी ला रही IPO

चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बनाने वाली कंपनी Afcons Infrastructure अब शेयर मार्केट में उतरने की तैयारी कर चुकी है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

25 अक्टूबर को खुलने जा रहा Afcons Infrastructure का IPO

Afcons Infrastructure का IPO 25 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। निवेशक इस आईपीओ में 29 अक्टूबर तक पैसा लगा सकेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Afcons Infrastructure का प्राइस बैंड

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ के तहत कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 440 से 463 रुपए के बीच तय किया है। वहीं, एक लॉट का साइज 32 शेयरों का है।

Image credits: Getty
Hindi

एक लॉट के लिए लगानी होगी 14,816 रुपए की बोली

Afcons Infrastructure के आईपीओ में एक लॉट यानी 32 शेयरों के लिए मिनिमम 14,816 रुपए की बोली लगानी होगी।

Image credits: freepik
Hindi

अधिकतम 416 शेयरों के लिए करना होगा कितना निवेश?

रिटेल निवेशक Afcons Infrastructure के आईपीओ में मैक्सिमम 13 लॉट यानी 416 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,92,608 रुपए का निवेश करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 5430 करोड़ रुपए जुटाएगी

इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 5430 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसमें 1,250 करोड़ मूल्य के 26,997,840 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

OFS के तहत बेचे जाएंगे 4180 करोड़ के शेयर्स

वहीं, 4180 करोड़ रुपए मूल्य के 90,280,778 शेयरों की बिक्री कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत करेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

30 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। वहीं रिफंड 31 अक्टूबर को किया जाएगा। इसी दिन डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। लिस्टिंग सोमवार 4 नवंबर को BSE-NSE पर होगी।

Image credits: freepik
Hindi

कहां खर्च होंगे IPO से मिले पैसे?

Afcons Infrastructure शापूरजी पलोनजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है। IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल नए इक्विपमेंट खरीदने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा।

Image Credits: freepik