Hindi

धांसू रिटर्न के लिए रहें तैयार...मंगलवार को 8 STOCKS में दिखेगा एक्शन!

Hindi

1. Bajaj Housing Finance Share

सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 21% बढ़कर 545.6 करोड़ पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 451.1 करोड़ था। कंपनी की आय 21.1% बढ़कर 2,410.2 करोड़ हो गई है।

Image credits: Trade brains
Hindi

2. Tata motors Share

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) से उसे 1000 डीजल बस चेसिस की सप्लाई करने का ऑर्डर कंपटीटिव ई-बिडिंग प्रॉसेस बाद मिल गया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

3. Lemon Tree Hotels Share

लेमन ट्री होटल्स ने जानाकीर दी कि उसने कर्नाटक में 72 कमरों के होटल के लिए डील की है। वित्त वर्ष 2027 तक होटल ऑपरेशनल होने की संभावना है। सोमवार को शेयर गिरकर 119.95 पर बंद।

Image credits: Pexels
Hindi

4. Eicher Motors Share

कंपनी ने बताया कि बांग्लादेश की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कामकाज शुरू किया है। यूनिट की सालाना क्षमता 30 हजार यूनिट है। सोमवार को कंपनी का शेयर तेजी के साथ 4,798.10 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

5. Nelco Share

कंपनी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में उसका मुनाफा 28% तक गिरकर 5.7 करोड़ रुपए से 4.1 करोड़ पर आ गया है, जबकि आय करीब 8% यानी 82.6 करोड़ तक बढ़ गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. City Union Bank Share

बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में मुनाफा बढ़कर 285 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले इस अवधि में 281 करोड़ रुपए था। अभी शेयर 150.20 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

7. Mahindra Logistics Share

सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है, जो साल दर साल 15.5 करोड़ रुपए से कम होकर 9.6 करोड़ रुपए हो गया है। इस दौरान कंपनी की आय 11.4% बढ़कर 1,521 करोड़ पहुंचा।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

8. Cyient DLM Share

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 15.4 करोड़ पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14.6 करोड़ था। आय भी बढ़कर 389 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@cleardesigner

Waaree Energies IPO : पैसा लगाने से पहले जान लें फायदा होगा या नुकसान?

21 Oct: 11% उछला AC बनाने वाली कंपनी का शेयर, ये 10 Stock भी बने रॉकेट

धनतेरस से पहले रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा सोना, जानें आज 24K गोल्ड का रेट

इस हफ्ते कमाई के 9 मौके, खुलने जा रहे धुरंधर IPO..3 की लिस्टिंग भी