सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 21% बढ़कर 545.6 करोड़ पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 451.1 करोड़ था। कंपनी की आय 21.1% बढ़कर 2,410.2 करोड़ हो गई है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) से उसे 1000 डीजल बस चेसिस की सप्लाई करने का ऑर्डर कंपटीटिव ई-बिडिंग प्रॉसेस बाद मिल गया है।
लेमन ट्री होटल्स ने जानाकीर दी कि उसने कर्नाटक में 72 कमरों के होटल के लिए डील की है। वित्त वर्ष 2027 तक होटल ऑपरेशनल होने की संभावना है। सोमवार को शेयर गिरकर 119.95 पर बंद।
कंपनी ने बताया कि बांग्लादेश की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कामकाज शुरू किया है। यूनिट की सालाना क्षमता 30 हजार यूनिट है। सोमवार को कंपनी का शेयर तेजी के साथ 4,798.10 रुपए पर बंद।
कंपनी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में उसका मुनाफा 28% तक गिरकर 5.7 करोड़ रुपए से 4.1 करोड़ पर आ गया है, जबकि आय करीब 8% यानी 82.6 करोड़ तक बढ़ गया है।
बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में मुनाफा बढ़कर 285 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले इस अवधि में 281 करोड़ रुपए था। अभी शेयर 150.20 रुपए पर है।
सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है, जो साल दर साल 15.5 करोड़ रुपए से कम होकर 9.6 करोड़ रुपए हो गया है। इस दौरान कंपनी की आय 11.4% बढ़कर 1,521 करोड़ पहुंचा।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 15.4 करोड़ पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14.6 करोड़ था। आय भी बढ़कर 389 करोड़ हो गई है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।