Hindi

Waaree Energies IPO : पैसा लगाने से पहले जान लें फायदा होगा या नुकसान?

Hindi

Waaree Energies IPO

सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) का IPO आज यानी 21 अक्टूबर से खुल गया है। जिसका साइज 4321.44 करोड़ रुपए का है।

Image credits: Getty
Hindi

Waaree IPO में पैसा लगाएं या नहीं

कई एक्सपर्ट्स ने इस IPO में निवेश की सलाह दी है। उनका मानना है,ऐसे निवेशक जिन्हे लिस्टिंग के समय मुनाफा कमाना है और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पसंद हैं, वे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

Waaree IPO : ग्रे मार्केट पर रिस्पॉन्स

Waaree Energies IPO ग्रे मार्केट पर जबरदस्त रिस्पॉन्स कर रहा है। सोमवार, 21 अक्टूबर को कंपनी का आईपीओ 1,510 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। पैसा दोगुना होने की उम्मीद है।

Image credits: Getty
Hindi

Waaree Energies IPO Price Band

वारी एनर्जीज आईपीओ का प्राइस बैंड 1,427 रुपए से लेकर 1,503 रुपए तक तय है। एक लॉट में शेयरों की संख्या 9 है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 13,527 रुपए का निवेश करना होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

Waaree Energies IPO Listing Date

वारी कंपनी की शेयरों की बाजार में लिस्टिंग 28 अक्टूबर, 2024 को होगी। आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए शुक्रवार को ओपन हुआ। जिनसे कंपनी ने 1,277 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

एंकर निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड

एंकर निवेशकों को जारी किए गए Waaree Energies के शेयरों में 50% हिस्से का लॉक इन पीरियड 23 नवंबर तय किया गया है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@JJgfx