Hindi

Gold: हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना, चांदी भी मिला रही कदमताल

Hindi

करवा चौथ से ठीक पहले वाले हफ्ते में 1700 रुपए बढ़ा Gold

करवा चौथ से ठीक पहले वाले हफ्ते में सोने-चांदी की कीमतों में खासी तेजी दिखी है। IBJA के मुताबिक, हफ्तेभर में सोने के दाम 1787 रुपए बढ़ गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

77,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा Gold

हफ्तेभर पहले 12 अक्टूबर को 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना जहां 75,623 रुपए पर था, वो अब 77,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है।

Image credits: instagram
Hindi

22 कैरेट वाला सोना 70,908 रुपए

वहीं, 22 कैरेट वाला सोना 70,908 रुपए जबकि 18 कैरेट का 58,058 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।

Image credits: Pinterest
Hindi

10 महीने में 14000 रुपए महंगा हुआ Gold

1 जनवरी, 2024 को सोने की कीमत 63,352 रुपए थी, जो अब 77,410 रुपए पहुंच गई है। यानी 10 महीने में सोना 14,058 रुपए महंगा हो चुका है।

Image credits: pinterest
Hindi

साल के आखिर तक 80,000 रुपए पहुंच सकता है Gold

एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल के आखिर तक सोना 80,000 रुपए के लेवल को छू सकता है। इसकी वजह त्योहार होने के साथ ही शादी-ब्याज के सीजन में सोने की बढ़ती डिमांड को माना जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

हफ्तेभर में2300 रुपए महंगी हुई चांदी

वहीं, चांदी की बात करें तो 12 अक्टूबर को इसके भाव 89,963 रुपए पर थे, जो अब बढ़कर 92,283 रुपए किलो हो चुकी है। यानी हफ्तेभर में इसकी कीमत 2320 रुपए बढ़ चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

10 महीने में 18,800 रुपए महंगी हुई चांदी

1 जनवरी, को चांदी के भाव 73,395 रुपए पर थे, जो अब 92,283 रुपए पहुंच चुकी है। यानी पिछले 10 महीने में चांदी के भाव 18,800 रुपए महंगी हो चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

साल के आखिर तक 1 लाख पहुंच सकती है चांदी

एक्सपर्ट्स का मानना है कि त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह शुरू होने से चांदी की डिमांड बनी रहेगी, जिससे साल के आखिर तक इसके दाम 1,00000 रुपए प्रति किलो को छू सकते हैं।

Image Credits: social media