करवा चौथ से ठीक पहले वाले हफ्ते में सोने-चांदी की कीमतों में खासी तेजी दिखी है। IBJA के मुताबिक, हफ्तेभर में सोने के दाम 1787 रुपए बढ़ गए हैं।
हफ्तेभर पहले 12 अक्टूबर को 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना जहां 75,623 रुपए पर था, वो अब 77,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है।
वहीं, 22 कैरेट वाला सोना 70,908 रुपए जबकि 18 कैरेट का 58,058 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।
1 जनवरी, 2024 को सोने की कीमत 63,352 रुपए थी, जो अब 77,410 रुपए पहुंच गई है। यानी 10 महीने में सोना 14,058 रुपए महंगा हो चुका है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल के आखिर तक सोना 80,000 रुपए के लेवल को छू सकता है। इसकी वजह त्योहार होने के साथ ही शादी-ब्याज के सीजन में सोने की बढ़ती डिमांड को माना जा रहा है।
वहीं, चांदी की बात करें तो 12 अक्टूबर को इसके भाव 89,963 रुपए पर थे, जो अब बढ़कर 92,283 रुपए किलो हो चुकी है। यानी हफ्तेभर में इसकी कीमत 2320 रुपए बढ़ चुकी है।
1 जनवरी, को चांदी के भाव 73,395 रुपए पर थे, जो अब 92,283 रुपए पहुंच चुकी है। यानी पिछले 10 महीने में चांदी के भाव 18,800 रुपए महंगी हो चुकी है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह शुरू होने से चांदी की डिमांड बनी रहेगी, जिससे साल के आखिर तक इसके दाम 1,00000 रुपए प्रति किलो को छू सकते हैं।