Hindi

आबादी में अव्वल पर TAX चुकाने में फिसड्डी हैं UP वाले,जानें नंबर-1 कौन

Hindi

2023-24 में मिला 19.62 लाख Cr रुपये डायरेक्ट टैक्स

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आंकड़ों के मुताबिक, 2023-24 में राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों को मिलाकर 19.62 लाख Cr रुपये डायरेक्ट टैक्स मिला। जानते हैं टॉप-8 राज्यों के नाम।

Image credits: Freepik
Hindi

1- महाराष्ट्र

वित्त वर्ष 2023-24 में महाराष्ट्र से 7,61,716.30 करोड़ रुपये (7.62 लाख करोड़ रुपये) डायरेक्ट टैक्स आया है। यानि कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 39% योगदान महाराष्ट्र का है।

Image credits: social media
Hindi

2- कर्नाटक

डायरेक्ट टैक्स देने के मामले में दूसरे नंबर पर कर्नाटक (Karnataka) का नाम है। वित्त वर्ष 2023-24 में कर्नाटक ने 2.35 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स के रूप में चुकाया है।

Image credits: pexel
Hindi

3- दिल्ली

तीसरे नंबर पर दिल्ली का नाम है, जहां से डायरेक्ट टैक्स के तौर पर 2.03 लाख करोड़ रुपये कलेक्ट किए गए हैं।

Image credits: pexel
Hindi

4- तमिलनाडु

चौथे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां से डायरेक्ट टैक्स के रूप में 1.27 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

Image credits: pexel
Hindi

5- गुजरात

गुजरात टैक्स चुकाने के मामले में पांचवे नंबर पर है। वहां से 93300 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

6- तेलंगाना

डायरेक्ट टैक्स चुकाने में तेलंगाना छठे नंबर पर है। वहां से 84,439 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।

Image credits: Getty
Hindi

7- हरियाणा

टैक्स चुकाने के मामले में हरियाणा का नंबर सातवां है। हरियाणा से कुल 70,947.31 करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स वसूल किया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

8- पश्चिम बंगाल

डायरेक्ट टैक्स चुकाने के मामले में आठवें नंबर पर पश्चिम बंगाल है, जहां से कुल 60,374.64 करोड़ रुपये वसूल किए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

9- उत्तर प्रदेश

वित्त वर्ष 2023-24 में उत्तर प्रदेश से केवल 48,333.44 करोड़ रुपये का Tax कलेक्शन हुआ है। 

Image credits: freepik

दिवाली तक होगा धन लाभ, बढ़ जाएगा बैंक बैलेंस, लेकर रख लें 7 शेयर!

राधिका की पार्टी में Ambani के घर पहुंचीं सुहाना-जाह्नवी, देखें PHOTOS

सिर्फ 57000 निवेश, रोजाना 4000 रिटर्न,कौन वो एक्ट्रेस जो Scam में फंसी

शेयर बाजार में गिरावट लेकिन रिटर्न देने को तैयार 7 शेयर ! देखें List