ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने बाटा इंडिया को 15 दिनों यानी दिवाल तक पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,509 रुपए और स्टॉपलॉस 1,413 रुपए रखता है।
एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए मझगांव डॉक में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 4,900 रुपए और स्टॉपलॉस 4,305 रुपए रखना है।
एक्सिस डायरेक्ट ने दिवाली के लिए एबी रियल इस्टेट को पोजिशनल पिक बनाया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 15 दिनों के लिए 3,170 रुपए और स्टॉपलॉस 2,820 रुपए रखना है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Mphasis को अगले 2-3 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,300 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए NCC शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 345 रुपए और स्टॉपलॉस 304 रुपए रखना है।
एक्सिस डायरेक्ट ने Genus Power में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 15 दिनों के लिए 465 रुपए और स्टॉपलॉस 409 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए लार्सन एंड टूब्रो में दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,826 रुपए और स्टॉपलॉस 3,490 रुपए बताया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।