Hindi

शेयर बाजार में गिरावट लेकिन रिटर्न देने को तैयार 7 शेयर ! देखें List

Hindi

1. L&T Tech Share

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने L&T Tech पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 6,500 रुपए दिया है। 18 अक्टूबर की सुबह 10.30 बजे तक शेयर 5,208.55 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

2. Bajaj Auto Share

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने गिरावट के बावजूद बजाज ऑटो के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 12,584 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

3. KEI Industries Share

शेयरखान ने KEI इंडस्ट्रीज के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 4,800 रुपए बताया है। मौजूदा भाव से करीब 16-17% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

4. PNC Infra Share

शेयरखान ने PNC Infra शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 600 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30 परसेंट ज्यादा है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

5. Tata Technologies Share

ब्रोकरेज हाउस आनंदराठी सिक्योरिटीज ने दिवाली 2024 तक टाटा टेक्नोलॉजी खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 1,260 रुपए और दूसरा टारगेट 1,450 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 1060 रुपए।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

6. Jupiter Wagons Share

आनंदराठी सिक्योरिटीज ने Jupiter Wagons को दिवाली 2024 तक होल्ड करने की सलाह दी है। इसका पहला टागरेट 700 रुपए और दूसरा 760 रुपए दिया है। 390 रुपए का स्टॉपलॉस बताया है।

Image credits: Freepik@pressfoto
Hindi

7. Hindustan Zinc Share

ब्रोकरेज हाउस आनंदराठी सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान जिंक के शेयर को इसी दिवाली तक पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 680 रुपए और दूसरा 750 रुपए का दिया है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@DoYoNo