Hindi

महज 99 रुपये में देसी या विदेशी ब्रॉन्डेड शराब

आंध्र प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू की गई है। नई आबकारी नीति के तहत एन.चंद्रबाबू नायडू सरकार ने राज्य की 3396 शराब की दूकानों के लाइसेंस अलॉट कर दिए हैं।

Hindi

नई शराब नीति से शराब के शौकीनों की बल्ले-बल्ले

नई शराब नीति में शराब पीने वाले शौकीनों की बल्ले-बल्ले है। अब देसी या बड़े इंटरनेशनल ब्रॉन्ड की शराब भी महज 99 रुपये में मिलेगी।

Image credits: Getty
Hindi

कंप्यूटर बेस्ड मॉडल रिटेल स्टोर्स को ऐसे होगी सप्लाई

नई नीति के तहत सरकार अब कंप्यूटर बेस्ड मॉडल रिटेल स्टोर्स की आपूर्ति के लिए देसी-विदेशी शराब ब्रॉन्उ को मैनेज करेगी।

Image credits: social media
Hindi

डिमांड से तय होगी सप्लाई

मार्केट में डिमांड के हिसाब से शराब की सप्लाई सरकार द्वारा तय की जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

डिमांड का 150 प्रतिशत अधिक बेचने की अनुमति

बीते 3 महीनों में राज्य में देसी-विदेशी शराब ब्रॉन्ड की बिक्री के आधार पर ब्रॉन्डों को 150 प्रतिशत बेचने की अनुमति दी जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

दुनिया के टॉप ब्रॉन्ड्स भी अब बिकेगी

आंध्र में डियाजियो, पेरनोड रिकार्ड, विलियम ग्रांट एंड संस आदि फेमस इंटरनेशनल ब्रॉन्ड अब राज्य में आसानी से उपलब्ध होंगे।

Image credits: social media
Hindi

99 रुपये से कम कीमत पर कई बडे़ ब्रॉन्ड के शराब

नई आबकारी नीति के अनुसार, राज्य के कस्टमर्स को 180 मिलीलीटर की ब्रॉन्डेड शराब 99 रुपये से भी कम कीमत पर मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

आवेदन से सरकार को हुआ 1800 करोड़ रुपये का फायदा

राज्य में नई शराब की दूकानों के लिए 90 हजार आवेदकों ने आवेदन किया गया था। एप्लीकेशन से 1800 करोड़ रुपये जुटाए गए।

Image credits: social media
Hindi

एक साल में 20 हजार करोड़ रुपये की होगी आय

आंध्र प्रदेश में 14 अक्टूबर को लॉटरी के माध्यम से 3396 दूकानों के लाइसेंस अलॉट किए गए थे। राज्य में इससे 20 हजार करोड़ रुपये की आय होगी।

Image Credits: social media