आंध्र प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू की गई है। नई आबकारी नीति के तहत एन.चंद्रबाबू नायडू सरकार ने राज्य की 3396 शराब की दूकानों के लाइसेंस अलॉट कर दिए हैं।
नई शराब नीति में शराब पीने वाले शौकीनों की बल्ले-बल्ले है। अब देसी या बड़े इंटरनेशनल ब्रॉन्ड की शराब भी महज 99 रुपये में मिलेगी।
नई नीति के तहत सरकार अब कंप्यूटर बेस्ड मॉडल रिटेल स्टोर्स की आपूर्ति के लिए देसी-विदेशी शराब ब्रॉन्उ को मैनेज करेगी।
मार्केट में डिमांड के हिसाब से शराब की सप्लाई सरकार द्वारा तय की जाएगी।
बीते 3 महीनों में राज्य में देसी-विदेशी शराब ब्रॉन्ड की बिक्री के आधार पर ब्रॉन्डों को 150 प्रतिशत बेचने की अनुमति दी जाएगी।
आंध्र में डियाजियो, पेरनोड रिकार्ड, विलियम ग्रांट एंड संस आदि फेमस इंटरनेशनल ब्रॉन्ड अब राज्य में आसानी से उपलब्ध होंगे।
नई आबकारी नीति के अनुसार, राज्य के कस्टमर्स को 180 मिलीलीटर की ब्रॉन्डेड शराब 99 रुपये से भी कम कीमत पर मिलेगी।
राज्य में नई शराब की दूकानों के लिए 90 हजार आवेदकों ने आवेदन किया गया था। एप्लीकेशन से 1800 करोड़ रुपये जुटाए गए।
आंध्र प्रदेश में 14 अक्टूबर को लॉटरी के माध्यम से 3396 दूकानों के लाइसेंस अलॉट किए गए थे। राज्य में इससे 20 हजार करोड़ रुपये की आय होगी।