देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनियों में से एक बजाज ऑटो ने 16 अक्टूबर को Q2 रिजल्ट जारी किया, जिसके बाद 17 अक्टूबर को इस शेयर में बड़ी गिरावट आई है।
गुरुवार, 17 अक्टूबर को बजाज ऑटो का शेयर 10% से ज्यादा टूटकर सुबह साढ़े 10 बजे तक 10,420 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में इसमें बिकवाली की सलाह आई है।
ब्रोकरेज फर्म Citi ने बजाज ऑटो शेयर में बिकवाली की सलाह दी है। इसका टागरेट भी 7,900 रुपए से घटाकर 7,800 रुपए कर दिया है।
Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बाय रेटिंग देते हुए टारगेट 13,400 रु, गोल्डमैन सैश ने 12,000 रु, जेपी मार्गन ने 12,600 रु, मॉर्गन स्टैनली ने 11,072 रुपए का टारगेट दिया है
ब्रोकरेज फर्म CITI की रिपोर्ट के अनुसार, Q2 में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा, इनकम अच्छी रही लेकिन मार्जिन पर दबाव बना है। ग्रॉस मार्जिन में गिरावट से EBITDA पर भी दबाव है।
न्यू प्रोडक्ट्स का कंट्रीब्यूशन बढ़ने से कंपनी का मार्जिन का प्रेशर देखा जाता है।100cc सेगमेंट की डिमांड इंडस्ट्री लेवल पर कम हुई, 125cc+ सेगमेंट की ओर से कंज्यूमर इंटरेस्ट बढ़ा है
कंपनी का अनुमान है टू व्हीलर इंडस्ट्री इस साल 5% ग्रोथ करेगी, जबकि बाजार का अनुमान 8-10% का था। इसका असर भी शेयर पर नजर आ रहा है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।