Hindi

Bajaj Auto Share Price : तुरंत बेच दें बजाज ऑटो का शेयर, किसने दी सलाह

Hindi

Bajaj Auto Share

देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनियों में से एक बजाज ऑटो ने 16 अक्टूबर को Q2 रिजल्ट जारी किया, जिसके बाद 17 अक्टूबर को इस शेयर में बड़ी गिरावट आई है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

Bajaj Auto Share Price

गुरुवार, 17 अक्टूबर को बजाज ऑटो का शेयर 10% से ज्यादा टूटकर सुबह साढ़े 10 बजे तक 10,420 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में इसमें बिकवाली की सलाह आई है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

बजाज ऑटो का शेयर बेच दें

ब्रोकरेज फर्म Citi ने बजाज ऑटो शेयर में बिकवाली की सलाह दी है। इसका टागरेट भी 7,900 रुपए से घटाकर 7,800 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

Bajaj Auto Share Price Target

Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बाय रेटिंग देते हुए टारगेट 13,400 रु, गोल्डमैन सैश ने 12,000 रु, जेपी मार्गन ने 12,600 रु, मॉर्गन स्टैनली ने 11,072 रुपए का टारगेट दिया है

Image credits: Getty
Hindi

बजाज ऑटो शेयर में गिरावट क्यों

ब्रोकरेज फर्म CITI की रिपोर्ट के अनुसार, Q2 में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा, इनकम अच्छी रही लेकिन मार्जिन पर दबाव बना है। ग्रॉस मार्जिन में गिरावट से EBITDA पर भी दबाव है।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

बजाज ऑटो में गिरावट की ये भी वजह

न्यू प्रोडक्ट्स का कंट्रीब्यूशन बढ़ने से कंपनी का मार्जिन का प्रेशर देखा जाता है।100cc सेगमेंट की डिमांड इंडस्ट्री लेवल पर कम हुई, 125cc+ सेगमेंट की ओर से कंज्यूमर इंटरेस्ट बढ़ा है

Image credits: Freepik
Hindi

बजाज ऑटो का ग्रोथ

कंपनी का अनुमान है टू व्हीलर इंडस्ट्री इस साल 5% ग्रोथ करेगी, जबकि बाजार का अनुमान 8-10% का था। इसका असर भी शेयर पर नजर आ रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@megafilm