Hindi

Hyundai का IPO दूसरे दिन भी बोली के लिए तरसा, क्यों दूरी बना रहे लोग?

Hindi

2 दिन में सिर्फ 42% ही भर पाया Hyundai का IPO

Hyundai IPO को दूसरे दिन भी निवेशकों का ठंडा रिस्पांस मिला। शाम साढ़े 6 बजे तक ये आईपीओ महज 42% ही सब्सक्राइब हो पाया है।

Image credits: freepik
Hindi

दूसरे दिन QIB कैटेगरी में हुआ सबसे ज्यादा सब्सक्राइब

दूसरे दिन Hyundai IPO को सबसे ज्यादा QIB कैटेगरी में 0.58 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, रिटेल कैटेगरी में 0.38 गुना और NII कैटेगरी में 0.26 गुना बोलियां ही मिलीं।

Image credits: freepik
Hindi

सिर्फ 35 रुपए चल रहा Hyundai IPO का GMP

16 अक्टूबर को Hyundai IPO का शेयर ग्रे मार्केट में महज 35 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से ये अपने अपर प्राइस बैंड 1960 से 35 रुपए ऊपर 1995 पर लिस्ट हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

गिरते GMP से सतर्क हुए निवेशक

अनलिस्‍टेड मार्केट में शेयर के प्रीमियम में भारी गिरावट से निवेशक इसमें पैसा लगाने से बच रह हैं। उन्हें लगता है कि लिस्टिंग पर ये कुछ खास मुनाफा नहीं देने वाला है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है हुंडई मोटर आईपीओ का प्राइस बैंड

बता दें कि कंपनी ने इस आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 1865 रुपए से 1960 रुपए के बीच तय किया है। वहीं, इसका लॉट साइज 7 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

मिनिमम 7 और मैक्सिमम 98 शेयर्स के लिए लगा सकते हैं बोली

निवेशकों को इसके एक लॉट यानी 7 शेयर के लिए मिनिमम 13,720 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स अधिकतम 14 लॉट यानी 98 शेयरों के लिए 192,080 रुपए की बोली लगा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को होगा। वहीं, जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खातों में 21 अक्टूबर तक पैसा रिफंड हो जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

BSE-NSE पर एक साथ 22 अक्टूबर को लिस्टिंग

सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में 21 अक्टूबर को ही शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर एक साथ 22 अक्टूबर को होगी।

Image credits: freepik
Hindi

हुंडई मोटर का आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा इश्यू

बता दें कि ये अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसका कुल साइज 27,870.16 करोड़ है। इसके तहत कंपनी कुल 142,194,700 शेयर जारी करेगी।

Image credits: freepik
Hindi

Hyundai के कर्मचारियों को मिल रहा 186 रुपए का डिस्काउंट

इस इश्यू में कंपनी फ्रेश शेयर जारी न करके सभी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कर रही है। वहीं, कर्मचारियों को 186 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

Image Credits: Getty