200 पर पहुंचा 2 रुपए का शेयर, 5 साल में 7000% का जोरदार रिटर्न
Business News Oct 16 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
Servotech Power Systems Share Price
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जर बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को 0.85% गिरकर 186.50 रुपए पर बंद हुए। गुरुवार को शेयर एक्शन में दिख सकते हैं।
Image credits: Freepik@artpik
Hindi
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड का ऐलान
16 अक्टूबर को कंपनी ने ऐलान करते हुए बताया कि उसने यूके के एनस्मार्ट पावर के साथ ईवी चार्जर डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क के लिए एक डील की है। जिसका मकसद चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराना है।
Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने क्या कहा
कंपनी फाउंडर और MD रमन भाटिया ने कहा, उनकी कंपनी का लक्ष्य ग्लोबल लेवल पर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करना है।डील इनोवेटिव चार्जिंग सॉल्यूशन की डिमांड को पूरा करने में मदद करेगी
Image credits: Pexels
Hindi
कहां काम करेगी कंपनी
रमन भाटिया ने बताया, चार्जिंग पॉइंट स्टेशनों के बड़ा नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी, जो इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर्स के लिए बेहतर होगा। इससे यूके में ऑन-द-गो चार्जिंग एक्सपीरिएंस बढ़ाएगा।
Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड शेयर का रिटर्न
देश की सबसे बड़ी ईवी चार्जर निर्माता सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर ने पिछले 6 महीने में 111%, इस साल अब तक 141% और सालभर में 135% का रिटर्न दिया है।
Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi
2 रुपए से शेयर करीब 200 रुपए
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर की कीमत कभी 2 रुपए थी, जो अब बढ़कर 186.50 यानी करीब 200 रुपए पहुंच गई है। 5 साल में शेयर ने 7,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।