इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जर बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को 0.85% गिरकर 186.50 रुपए पर बंद हुए। गुरुवार को शेयर एक्शन में दिख सकते हैं।
16 अक्टूबर को कंपनी ने ऐलान करते हुए बताया कि उसने यूके के एनस्मार्ट पावर के साथ ईवी चार्जर डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क के लिए एक डील की है। जिसका मकसद चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराना है।
कंपनी फाउंडर और MD रमन भाटिया ने कहा, उनकी कंपनी का लक्ष्य ग्लोबल लेवल पर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करना है।डील इनोवेटिव चार्जिंग सॉल्यूशन की डिमांड को पूरा करने में मदद करेगी
रमन भाटिया ने बताया, चार्जिंग पॉइंट स्टेशनों के बड़ा नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी, जो इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर्स के लिए बेहतर होगा। इससे यूके में ऑन-द-गो चार्जिंग एक्सपीरिएंस बढ़ाएगा।
देश की सबसे बड़ी ईवी चार्जर निर्माता सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर ने पिछले 6 महीने में 111%, इस साल अब तक 141% और सालभर में 135% का रिटर्न दिया है।
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर की कीमत कभी 2 रुपए थी, जो अब बढ़कर 186.50 यानी करीब 200 रुपए पहुंच गई है। 5 साल में शेयर ने 7,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।