Hindi

अगली दिवाली तक बरसेगी लक्ष्मी, अगर खरीद लिए ये 10 शेयर!

Hindi

1. Bharti Airtel Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भारती एयरटेल के शेयर को 1 साल के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 2000 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

2. HCL Tech Share Price Target

सितंबर तिमाही के नतीजों के चलते आईटी सेक्टर में एचसीएल टेक के शेयर में मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी के लिए चुना है। इसका टारगेट प्राइस 1 साल के लिए 2,200 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. HDFC Bank Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी के लिए एचडीएफसी बैंक के शेयर को चुना है। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 2,000 रुपए दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

4. REC Share Price Target

PSU स्टॉक आरईसी को एक साल के लिए मोतीलाल ओसवाल ने बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 630 रुपए दिया है। पिछले एक साल में यह शेयर 85 परसेंट तक रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

5. Kalyan Jewellers Share Price Target

फेस्टिवल सीजन के लिए मोतीलाल ओसवाल ने ज्वैलरी स्टॉक में निवेश के लिए कल्याण ज्वैलर्स को चुना है। एक साल के लिए इस शेयर का टारगेट 850 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@ellowsquad
Hindi

6. Tata Motors Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने टाटा मोटर्स में BUY की सलाह दी है। 1 साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,319 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से करीब 42% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

7. TCS Share Price Target

शेयरखान ने एक साल के लिए टीसीएस के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,230 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 26 परसेंट ज्यादा है।

Image credits: Freepik@KimSunHo
Hindi

8. HAL Share Price Target

शेयरखान ने HAL शेयर को खरीदने की सलाह दी है। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 5,485 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 22 परसेंट तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Samhi Hotels Share Price Target

शेयरखान ने Samhi Hotels को भी बाय रेटिंग दी है। एक साल के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 243 रुपए दिया है।मौजूदा भाव से शेयर करीब 20 परसेंट का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

10. Zydus Wellness Share Price Target

शेयरखान ने Zydus Wellness में भी खरीदारी की सलाह दी है। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 3,000 रुपए दिया है। मतलब इस शेयर से 55 परसेंट तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@aestheticground