Hindi

Stock Market : बुधवार को 2 शेयरों से रहें दूर, 8 दे सकते हैं गुड न्यूज

Hindi

1. Cochin Shipyard

कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि सरकार OFS से 5% तक हिस्सा बेचेगी, जो बुधवार और गुरुवार को खुलेगा। इसका फ्लोर प्राइस 1540 रुपए प्रति शेयर है। मंगलवार को शेयर 1673 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Power Grid Corp

मंगलवार को कंपनी ने जानकारी दी कि राजस्थान IV H1 पावर ट्रांसमिशन का अधिग्रहण कर लिया गया है। 15 अक्टूबर को शेयर गिरावट के साथ 329.35 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

3. Central Bank of India

इंडिया CCI ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस में 24.91 फीसदी शेयर होल्डिंग और फ्यूचर जनरल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस में 25.18 फीसदी शेयर होल्डिंग की मंजूरी दी

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

4. Rallis India

कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि सालाना आधार पर कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 82 करोड़ बढ़कर 98 करोड़ हो गया है। शेयर 322 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

5. Alok Industries Ltd

कंपनी ने तिमाही नतीजे में बताया कि कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में घाटा 174.8 करोड़ से बढ़कर 262.1 करोड़ हो गया है। मंगलवार को शेयर 24 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

6. Prakash Pipes

प्रकाश पाइप्स लिमिटेड के इन्वेस्टर्स लिस्ट में दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है, जो अब 0.88% बढ़कर 3.79% तक पहुंच गई है। मंगलवार को शेयर 545 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

7. KEI Industries

कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि QIPs के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपए जुटाने की बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को शेयर 2.26% बढ़कर 4,683 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

8. PNC Infratech

कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि उसे 2,362 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर MSRDC से मिला है। मंगलवार को शेयर गिरावट के साथ 446 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Alpex Solar Ltd

कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि उसे 277 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। मंगलवार को शेयर 5% बढ़कर 960 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

10. Vakrangee

कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि LIC ने अपनी हिस्सेदारी 6.429% से घटाकर 4.414% कर दिया है। मंगलवार को शेयर 1.4% गिरकर 30 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@cleardesigner

Hyundai IPO: पहले ही दिन आईपीओ को ठंडा रिस्पांस,महज इतना भर पाया इश्यू

जमकर होगा दिवाली सेलिब्रेशन, 15 दिनों के लिए खरीद लें 7 शेयर!

5 पॉइंट्स में जानें क्यों डरा रहा Hyundai IPO, क्या LIC-Paytm जैसा हाल

15 Oct:गिरे बाजार में दम दिखा रहे ये 10 शेयर,इन पर दांव नहीं देगा घाटा