कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि सरकार OFS से 5% तक हिस्सा बेचेगी, जो बुधवार और गुरुवार को खुलेगा। इसका फ्लोर प्राइस 1540 रुपए प्रति शेयर है। मंगलवार को शेयर 1673 रुपए पर बंद।
मंगलवार को कंपनी ने जानकारी दी कि राजस्थान IV H1 पावर ट्रांसमिशन का अधिग्रहण कर लिया गया है। 15 अक्टूबर को शेयर गिरावट के साथ 329.35 रुपए पर बंद हुआ।
इंडिया CCI ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस में 24.91 फीसदी शेयर होल्डिंग और फ्यूचर जनरल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस में 25.18 फीसदी शेयर होल्डिंग की मंजूरी दी
कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि सालाना आधार पर कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 82 करोड़ बढ़कर 98 करोड़ हो गया है। शेयर 322 रु पर बंद।
कंपनी ने तिमाही नतीजे में बताया कि कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में घाटा 174.8 करोड़ से बढ़कर 262.1 करोड़ हो गया है। मंगलवार को शेयर 24 रुपए पर बंद।
प्रकाश पाइप्स लिमिटेड के इन्वेस्टर्स लिस्ट में दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है, जो अब 0.88% बढ़कर 3.79% तक पहुंच गई है। मंगलवार को शेयर 545 रुपए पर बंद।
कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि QIPs के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपए जुटाने की बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को शेयर 2.26% बढ़कर 4,683 रुपए पर बंद।
कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि उसे 2,362 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर MSRDC से मिला है। मंगलवार को शेयर गिरावट के साथ 446 रुपए पर बंद हुए।
कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि उसे 277 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। मंगलवार को शेयर 5% बढ़कर 960 रुपए पर बंद हुए।
कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि LIC ने अपनी हिस्सेदारी 6.429% से घटाकर 4.414% कर दिया है। मंगलवार को शेयर 1.4% गिरकर 30 रुपए पर बंद हुए।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।