Hindi

जमकर होगा दिवाली सेलिब्रेशन, 15 दिनों के लिए खरीद लें 7 शेयर!

Hindi

1. CAMS Share Target Price

ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने 10 दिनों के लिए CAMS शेयर को अपना मोमेंटम पिक बनाया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 4,890 रुपए और स्टॉपलॉस 4,890 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Kfin Technologies Share Target Price

HDFC सिक्योरिटीज ने Kfin Tech पर दांव लगाने की सलाह दी है। 10 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,150 रुपए और स्टॉपलॉस 1025 रुपए रखना है। इसमें शॉर्ट टर्म के लिए पॉजिटिव ट्रेड बना है

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

3. Piramal Pharma Share Target Price

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने पिरामल फार्मा को अपनी पोजिशनल पिक बनाया है। 15 दिनों के लिए BUY रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 250 रुपए और स्टॉपलॉस 222 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

4. Varun Beverages Share Target Price

एक्सिस डायरेक्ट ने वरुण बेवरेजेस को भी खरीदने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 630 रुपए और स्टॉपलॉस 588 रुपए बताया है। शेयर में एंट्री 593-599 तक कर सकते हैं।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

5. Garden Reach Share Target Price

Axis Direct ने 15 दिनों के लिए पोर्टफोलियो में Garden Reach के शेयर को रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,997 रुपए और स्टॉपलॉस 1,685 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

6. IG Petrochems Share Target Price

एक्सिस डाटरेक्ट IG Petrochems के शेयर पर भी बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 15 दिनों के लिए 644 रुपए और स्टॉपलॉस 572 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

7. AGI Greenpac Share Target Price

एक्सिस डाटरेक्ट की अगली पोजिशनल पिक AGI Greenpac है, जिसका टारगेट प्राइस अगले 15 दिनों के लिए 1,135 रुपए और स्टॉपलॉस 995 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@elef89

5 पॉइंट्स में जानें क्यों डरा रहा Hyundai IPO, क्या LIC-Paytm जैसा हाल

15 Oct:गिरे बाजार में दम दिखा रहे ये 10 शेयर,इन पर दांव नहीं देगा घाटा

Hyundai IPO : 100% अलॉट होगा आईपीओ, बस कर लें 3 काम

Gold Price Today: दिल्ली-मुंबई समेत 10 बड़े शहरों में 24K गोल्ड का रेट