ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने 10 दिनों के लिए CAMS शेयर को अपना मोमेंटम पिक बनाया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 4,890 रुपए और स्टॉपलॉस 4,890 रुपए बताया है।
HDFC सिक्योरिटीज ने Kfin Tech पर दांव लगाने की सलाह दी है। 10 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,150 रुपए और स्टॉपलॉस 1025 रुपए रखना है। इसमें शॉर्ट टर्म के लिए पॉजिटिव ट्रेड बना है
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने पिरामल फार्मा को अपनी पोजिशनल पिक बनाया है। 15 दिनों के लिए BUY रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 250 रुपए और स्टॉपलॉस 222 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने वरुण बेवरेजेस को भी खरीदने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 630 रुपए और स्टॉपलॉस 588 रुपए बताया है। शेयर में एंट्री 593-599 तक कर सकते हैं।
Axis Direct ने 15 दिनों के लिए पोर्टफोलियो में Garden Reach के शेयर को रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,997 रुपए और स्टॉपलॉस 1,685 रुपए बताया है।
एक्सिस डाटरेक्ट IG Petrochems के शेयर पर भी बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 15 दिनों के लिए 644 रुपए और स्टॉपलॉस 572 रुपए बताया है।
एक्सिस डाटरेक्ट की अगली पोजिशनल पिक AGI Greenpac है, जिसका टारगेट प्राइस अगले 15 दिनों के लिए 1,135 रुपए और स्टॉपलॉस 995 रुपए रखना है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।