Hindi

Hyundai IPO : 100% अलॉट होगा आईपीओ, बस कर लें 3 काम

Hindi

Hyundai Motor India IPO

देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता और विक्रेता कंपनी हुंडई अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ उतार दी है। कंपनी ने शेयरों का प्राइस काफी ज्‍यादा रखा है, ऐसे में पैसा लगाना आसान नहीं है।

Image credits: Facebook
Hindi

हुंडई आईपीओ कब तक भर जाएगा

रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इसमें पैसा लगाना आसान नहीं माना जा रहा। IPO खुलने से पहले ही कंपनी के खाते में 8,315 करोड़ रुपए आ चुके हैं, ऐसे में पहले दिन ही इश्यू भर जाने की उम्मीद है।

Image credits: Facebook
Hindi

Hyundai IPO से कितना पैसा जुटाया जाएगा

दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंडई की भारतीय यूनिट ने इस आईपीओ के जरिए कुल 3.3 अरब डॉलर यानी 27,870 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्‍य बनाया है, जो LIC के आईपीओ से भी ज्यादा है।

Image credits: Facebook
Hindi

Hyundai IPO में कब तक लगा सकते हैं पैसा

15 अक्टूबर से इस आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स पैसा लगा सकते हैं, जो 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 1.46 करोड़ शेयर 21 घरेलू म्‍यूचुअल फंड कंपनियों को भी आवंटित किए गए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

Hyundai IPO Price Band

हुंडई आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865-1,960 प्रति शेयर है। कंपनी के कर्मचारियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, उनके लिए 7,78,400 शेयर रिजर्व हैं। उन्हें 186 रुफए सस्ता शेयर मिलेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

Hyundai Share Allotment Date

ह्यूंडई ने 18 अक्‍टूबर को ही शेयरों का अलॉटमेंट डेट रखा है। यह आईपीओ 22 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट हो जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

Hyundai IPO का अलॉटमेंट पक्का कैसे करें

1. ज्यादा से ज्यादा लॉट में अप्लाई करें। 2. दूसरे दिन आईपीओ के लिए अप्लाई करें। आईपीओ आवेदन के लिए यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करें। 3. अलग-अलग फैमिली मेंबर्स के नाम से अप्लाई करें।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@ImageSeller

Gold Price Today: दिल्ली-मुंबई समेत 10 बड़े शहरों में 24K गोल्ड का रेट

15 OCT : मंगलवार को जोरदार रिटर्न दे सकते हैं 7 शेयर, रखें नजर

D-Mart: पलक झपकते 9% टूटा दमानी का शेयर, स्टॉक में बने रहें या निकलें!

14 Oct: 9% उछला फाइनेंस कंपनी का Stock, ये 10 शेयर भी बने रॉकेट