Hindi

15 OCT : मंगलवार को जोरदार रिटर्न दे सकते हैं 7 शेयर, रखें नजर

Hindi

1. HCLTech

दिग्गज टेक कंपनी HCL ने दूसरी तिमाही में 4,235 करोड़ का मुनाफा कमाया है। इसके साथ ही कंपनी ने एक शेयर पर 12 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। जिसकी रिकॉर्ड डेट 22 अक्टूबर है।

Image credits: Getty
Hindi

2. Wipro

IT सॉल्यूशन की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयर सोमवार को तेजी में दिखे। इसमें अच्छी Buying बनी है। ये तेजी बोनस शेयर पर खबर आने से आई। 16-17 अक्टूबर को बोर्ड मीटिंग में इसका फैसला होगा

Image credits: Freepik
Hindi

3. Bondada Engineering Ltd

बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया- महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी MAHAGENCO से बड़ा ऑर्डर मिला है। पिछले तीन दिनों में डिस्कॉम से यह तीसरा ऑर्डर है।

Image credits: Getty
Hindi

4. Sterling and Wilson

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन ने सितंबर तिमाही के रिजल्ट में 7 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है। EBITDA 1.1 करोड़ से बढ़कर 18.1 करोड़ रहा।

Image credits: Freepik
Hindi

5. HCC

मुंबई की 100 साल पुरानी कंस्ट्रक्शन कंपनी हिंदु्स्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को MSRDC से सोमवार को करीब 1,000 करोड़ का ऑर्डर मिला है, मंगलवार को शेयर में तेजी जारी रह सकती है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

6. RPP Infra

कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी कि उसे 127 करोड़ का ऑर्डर मिला है। ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से मिला है, आज शेयर में तेजी रही।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

7. Indian Overseas Bank

इंडियन ओवरसीज बैंक ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए MCLR में 5 बेसिस पॉइंट बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 15 अक्टूबर से लागू होंगी। बैंक के शेयर पर मंगलवार को असर दिख सकता है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@DoYoNo

D-Mart: पलक झपकते 9% टूटा दमानी का शेयर, स्टॉक में बने रहें या निकलें!

14 Oct: 9% उछला फाइनेंस कंपनी का Stock, ये 10 शेयर भी बने रॉकेट

बाजार की तेजी में धूम मचा सकते हैं 6 स्टॉक्स, नोट कर लें Target

Gold Price Today : दिवाली-धनतेरस से पहले खरीदना है सोना, चेक करें रेट