ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने एसबीआई लाइफ के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 1 साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 2,280 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से यह शेयर 32% तक रिटर्न दे सकता है।
Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi
2. HDFC Life Share Price Target
ब्रोकरेज नुवामा ने HDFC Life पर BUY रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 820 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर करीब 14% तक रिटर्न दे सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
3. HDFC Financial Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने HDFC फाइनेंशियल को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। 1 साल के लिए इस शेयर का टारगेट 1,470 रुपए बताया है। मौजूदा भाव से शेयर 24% मुनाफा दे सकता है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
4. Godrej Consumer Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान गोदरेज कंज्यूमर पर बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 1,675 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर करीब 27 परसेंट तक रिटर्न दे सकता है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
5. Mahindra Logistics Share Price Target
Sharekhan ने महिंद्रा लॉजिस्टिक पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस अगले एक साल के लिए 632 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर 26% तक मुनाफा करा सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
6. IGL Share Price Target
शेयरखान की अगली पिक IGL है, जिसके शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 648 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर करीब 20 परसेंट का रिटर्न दे सकता है।
Image credits: Freepik@Flowo
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।