Hindi

सोमवार के लिए बेस्ट हैं 5 स्टॉक्स, 2 दे सकते हैं झटका, रखें नजर

Hindi

1. Jio Financial Services

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे 18 अक्टूबर को जारी करने का ऐलान किया है। शुक्रवार को शेयर 340.95 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

2. Metropolis Healthcare

हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि कंपनी के CFO और KMP राकेश अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को शेयर पर नजर रखें।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

3. Easy Trip Planners Ltd

ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स ने अगले हफ्ते बोनस का ऐलान कर सकती है। 14 अक्टूबर को बोर्ड बैठक होने जा रही है। शुक्रवार को शेयर गिरकर 34.28 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

4. Spright Agro Ltd

शुक्रवार को स्प्राइट एग्रो ने बोनस का ऐलान किया। कंपनी निवेशकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने जा रही है। सोमवार को शेयर एक्शन में दिख सकते हैं। शुक्रवार को शेयर 13.06 रुपए पर बंद

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

5. Indoco Remedies

दवा निर्माता कंपनी इंडोको रेमेडीज की गोवा यूनिट को US FDA से OIA जारी हुआ है। नियमों के पालन से जुड़े मुद्दों की वजह से रेगुलेटर या एनफोर्समेंट एक्शन की सिफारिश हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. JSW Energy

JSW Energy PSP Two Ltd ने 1500 मेगावाट/12,000 MWh पंप हाइड्रो एनर्जी स्टोरेज खरीदने के लिए महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड साथ ESFA पर साइन किए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

7. Sula Vineyards

वाइन बनाने वाली कंपनी Sula Vineyards ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के सेल्स आंकड़े रिलीज किए हैं। इस दौरान उसका रिकॉर्ड प्रदर्शन रहा है। शुक्रवार को शेयर 442 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@pressfoto
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

टफ टाइम खत्म कर सकते हैं 7 STOCKS, सिर्फ 1 साल रखकर देखो

विजयदशमी पर यूपी-बिहार में सोना महंगा, चेक करें बाकी शहरों का हाल

15-20 दिनों के लिए खरीदकर रख लें 8 STOCKS, बूम-बूम हो जाएगी दिवाली!

कितने अमीर हैं Tata ट्रस्ट के नए चेयरमैन, जानें नोएल टाटा की Net Worth