HDFC सिक्योरिटीज ने 10-15 दिनों के लिए हिंडाल्को को टेक्निकल पिक बनाया है। इसका टारगेट प्राइस 770 रुपए और स्टॉपलॉस 725 रुपए दिया है। शुक्रवार को शेयर 746.70 पर बंद।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इरेडा के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 10-15 दिनों यानी दिवाली से पहले तक इसका टारगेट प्राइस 258 रुपए और स्टॉपलॉस 229 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने मैनकाइंड फार्मा के शेयर को 10-15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,950 रुपए और स्टॉपलॉस 2,700 दिया है। शुक्रवार को शेयर 2,797 पर बंद।
एक्सिस डायरेक्ट की दूसरी पोजिशनल पिक Exide Ind है, जिसमें 10-15 दिनों के लिए बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 555 रुपए और स्टॉपलॉस 522 रुपए रखना है। आज शेयर 530 रु पर बंद।
ग्रेफाइट इंडिया के शेयर को 10-15 दिनों के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने BUY रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 637 रुपए और स्टॉपलॉस 565 रुपए बताया है। शुक्रवार को शेयर 577.10 रुपए पर बंद।
ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने कोटक बैंक को अगले 2-3 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 1,955 रुपए दिया है। शुक्रवार को शेयर 1,884.45 रुपए पर बंद हुआ।
HDFC सिक्योरिटीज ने Olectra Greentech शेयर को करीब 15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,820 रुपए और स्टॉपलॉस 1,632 रुपए बताया है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने 1-15 दिन के लिहाज से Finolex Industries में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 314.90 से 339 रुपए और स्टॉपलॉस 283.90 रुपए रखना है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।