Hindi

कितने पढ़े-लिखे हैं Noel Tata, वोल्टास समेत इन कंपनियों के सर्वेसर्वा

Hindi

रतन टाटा हुए ब्रम्हलीन

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का 9 अक्टूबर रात 11 बजे के करीब मुंबई में निधन हो गया था। 10 अक्टूबर राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में उनका अंतिम संस्कार हुआ।

Image credits: social media
Hindi

अब नोएल के हाथ टाटा की कमान

टाटा कंपनी के बोर्ड ऑफ मेंबर की अहम मीटिंग में रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया अध्यक्ष चुना गया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन चुने गए नोएल टाटा

मुंबई में टाटा के हैड क्वार्टर में एक अहम बैठक में रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा ( Noel Tata) को टाटा ट्रस्ट्स ( Tata Tusts) सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

नोएल टाटा को लेकर इंवेस्टर्स में क्यूरोसिटी

टाटा इंवेस्टर्स अब नोएल टाटा के बारे में इंफॉमेशन हासिल कर रहे हैं। लोगों के मन में ये सवाल भी है कि क्या वे रतन टाटा को रिप्लेस करने वाले योग्य कैंडीडेट होंगे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

नवल टाटा की दूसरी पत्नी के बेटे हैं नोएल

रतन टाटा के सौतेले भाई का नाम है नोएल टाटा है। दरअसल नवल टाटा ने दो शादियां की थी। स्विट्जरलैंड की सिमोन डुनोयर से शादी के बाद नोएल टाटा का जन्म हुआ था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

नोएल टाटा हैं कई कंपनियों के प्रेसीडेंट

नोएल टाटा भी बड़े बिजनेस टाइकून हैं। वे टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड के प्रेसीडेंट हैं ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

नोएल टाटा कई अहम पदों पर आसीन

नोएल इस समय Sir Ratan Tata Trust और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट बोर्ड मेंबर में शामिल ट्रस्टी भी हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

टाइटन, ट्रेंट की प्रोग्रेस में नोएल की भमिका

नोएल टाटा टाइटन कंपनी लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट हैं। वह एक दशक से ज्यादा समय तक ट्रेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

नोएल की एजुकेशन

नोएल टाटा UK की यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स से ग्रेजुएट हैं। उन्होंन फ्रांस के INSEAD बिजनेस स्कूल से उन्होंने इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का कोर्स भी किया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पीएम मोदी ने नोएल टाटा को किया फोन

टाटा फैमिली में नोएल दूसरी पोजीशन पर हो सकते हैं। दरअसल पीएम मोदी ने रतन टाटा के लिए दुख जताने के लिए नोएल टाटा को ही फोन किया था।

Image Credits: SOCIAL MEDIA