Hindi

Ratan Tata के ताबूत से चिपका रहा 'गोवा', सुबह से ही नहीं खाया कुछ भी

Hindi

Ratan Tata के निधन के बाद से 'गोवा' ने छोड़ा खाना

रतन टाटा के निधन के बाद से उनके पेट डॉग गोवा ने खाना-पीना भी छोड़ दिया है। डॉग के केयरटेकर के मुताबिक, उसने सुबह से ही कुछ नहीं खाया है।

Image credits: twitter
Hindi

रतन टाटा के ताबूत से चिपक कर बैठा रहा गोवा

गोवा की देखभाल करने वाले शख्स ने बताया- वो रतन टाटा के बेहद करीब था। अंतिम संस्कार से पहले जब मीडियावाले फोटो खींच रहे थे तो मैंने उनसे कहा- उसे जाने दीजिए, सुबह से कुछ नहीं खाया।

Image credits: twitter
Hindi

रतन टाटा को कहां मिला था गोवा

बता दें कि रतन टाटा 11 साल पहले जब किसी काम से गोवा गए थे, तो वहां उन्हें सड़क किनारे एक कुत्ता मिला, जिसे वो अपने साथ ले आए। बाद में उन्होंने इसका नाम 'गोवा' रख दिया।

Image credits: twitter
Hindi

11 साल से रतन टाटा के साथ था 'गोवा'

तब से लेकर गोवा रतन टाटा के साथ उन्हीं के घर पर रहता था। बता दें कि टाटा को स्ट्रीट डॉग्स से खासा लगाव है।

Image credits: Social media
Hindi

जब स्ट्रीट डॉग के लिए खुलवाए ताज होटल के गेट

स्ट्रीट डॉग्स के प्रति रतन टाटा के लगाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार उन्होंने ताज होटल के बाहर बैठे कुत्ते के लिए होटल के दरवाजे तक खुलवा दिए थे।

Image credits: social media
Hindi

जब टाटा ने डॉग्स के साथ बॉम्बे हाउस में सेलिब्रेशन की तस्वीरें की शेयर

4 साल पहले 2020 में रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो बॉम्बे हाउस में डॉग्स के साथ सेलिब्रेट करते दिखे थे। इस दौरान उनके साथ 'गोवा' भी था।

Image credits: social media
Hindi

डॉग्स से बेइंतहा प्यार करते थे Ratan Tata

बता दें कि रतन टाटा डॉग्स से बेइंतहा प्यार करते थे। यही वजह है कि उनके घर और दफ्तर से लेकर होटल तक के दरवाजे स्ट्रीट डॉग्स के लिए हमेशा खुले रहते थे।

Image credits: X-Uday Kotak
Hindi

86 साल की उम्र में रतन टाटा ने ली अंतिम सांस

रतन टाटा का 9 अक्टूबर की देर रात मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वे 86 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार वर्ली स्थित श्मशान गृह में 10 अक्टूबर को किया गया।

Image Credits: social media