Hindi

पारस पत्थर से कम नहीं Tata के 5 Stocks, 1 का तो नाम भी नहीं जानते लोग!

Hindi

1. Trent Share

रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी और टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर ट्रेंट लिमिटेड ने निवेशकों को खूब कमाकर दिए हैं। लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक मल्टीबैगर बना है। इसका रिटर्न जबरदस्त रहा है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

Trent Share Return

ट्रेंट में शेयर लगाने वाले निवेशकों को 5 साल में 1,525% का रिटर्न मिला है। गुरुवार दोपहर 2 बजे तक शेयर 8,073.40 पर ट्रेड कर रहा है। BSE पर मार्केट कैप 2.80 लाख करोड़ स् ज्यादा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

2. Tata Elxsi Share

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी टाटा एलेक्सी भी एक मल्टीबैगर है। लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा कई गुना कर दिया है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

Tata Elxsi Share

पिछले 5 साल में टाटा एलेक्सी ने 1,158% का रिटर्न दिया है। गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक शेयर तेजी के साथ 7,792 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

3. Tata Investment Corp Share

टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के बारें में कई निवेशक तो जानते ही नहीं। 5 साल में शेयर ने 825% का रिटर्न दिया है। गुरुवार दोपहर 2 बजे तक शेयर 7,178 रुपए पर है।

Image credits: X Twitter
Hindi

4. Tata Motors Share

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। लॉन्ग टर्म में निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न मिला है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Motors Share Return

टाटा मोटर्स ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 700 परसेंट का रिटर्न दिया है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3.42 लाख करोड़ से भी अधिक है। गुरुवार दोपहर 2 बजे तक शेयर 930.80 रुपए पर है।

Image credits: Facebook
Hindi

5. Tata Power Share

पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा पावर ने भी निवेशकों का जमकर मुनाफा कराया है। पिछले 5 साल में शेयर ने 660 परसेंट का रिटर्न दिया है। गुरुवार दोपहर तक शेयर 467.80 पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik