Hindi

टफ टाइम खत्म कर सकते हैं 7 STOCKS, सिर्फ 1 साल रखकर देखो

Hindi

1. TCS Share Price Target

टाटा ग्रुप के टीसीएस के नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्म JP Morgan जेपी मॉर्गन और Jefferies ने खरीदारी की सलाह दी। जेपी मॉर्गन ने टारगेट प्राइस 5100 रुपए और जेफरीज ने 4575 रु दिए हैं

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

2. Tata power Share Price Target

नोमुरा इंडिया ने टाटा पावर का टारगेट प्राइस 560 रुपए दिया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वर्तमान में कंपनी का ऑर्डर बुक 15,700 करोड़ का है, जिसके दम पर अच्छा प्रदर्शन हो सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

3. adani power Share Price Target

अडानी पावर के शेयर पर स्टॉकबॉक्स के अमेय रणदिवे बुलिश हैं। उन्होंने 620-600 रुपये के सपोर्ट रेंज के साथ उम्मीद जताया है कि यह शेयर 700-725 रुपए तक भी जा सकता है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

4. Bandhan Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और CLSA बंधन बैंक पर बुलिश हैं। दोनों ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपए दिया है। शुक्रवार को शेयर 209.44 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

5. Varun Beverages Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HSBC और Morgan Stanley वरुण वेबरेजेस पर बुलिश हैं। HSBC ने 780 रुपए का टारगेट दिया है, जबकि Morgan Stanley ने शेयर के 674 रुपए तक जाने की उम्मीद जताई है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

6. Nykaa Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मॉर्नग स्टैनली और नोमुरा ने नाइका के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 216 और 203 रुपए दिए हैं।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

7. PB Fintech Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Citi और Bernstein ने पीबी फिनटेक शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस क्रमश: 1,925 रुपए और 1,720 रुपए दिए हैं।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik