D-Mart के शेयर में अफरातफरी देखने को मिल रही है। स्टॉक 9% से ज्यादा टूट चुका है। जनवरी, 2019 के बाद एक दिन में इस शेयर की सबसे बड़ी गिरावट है।
D-Mart के शेयर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। कंपनी ने हाल ही में दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जो उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे।
कई ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म JPMorgan ने Avenue Supermarts की रेटिंग ओवरवेट से घटाकर न्यूट्रल कर दी। इसके अलावा शेयर का टारगेट प्राइस भी 5400 रुपए से कम कर 4,700 रुपए कर दिया है।
वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने डी-मार्ट की रेटिंग अंडरवेट करते हुए इसका टारगेट प्राइस 3702 रुपए कर दिया है। इसका असर भी शेयर पर साफ देखा जा रहा है।
सोमवार 14 अक्टूबर को शेयर में आई गिरावट के चलते कंपनी के सबसे बड़े प्रमोटर राधाकिशन दमानी को 20,800 करोड़ का घाटा हुआ है। उनके पास कंपनी की 74% से ज्यादा हिस्सेदारी है।
बता दें कि इंट्रा-डे में डीमार्ट का स्टॉक एक समय 4299 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक गया था। हालांकि, बाद में बिकवाली के दबाव से ये फिलहाल 4193 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
D-Mart का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 5484 रुपए है, जबकि 52 वीक लो की बात करें तो ये 3620 रुपए का है। एक ब्रोकरेज फर्म ने तो लो लेवल के आसपास ही टारगेट प्राइस दिया है।
डी-मार्ट का मार्केट कैप फिलहाल 2.72 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।