Hindi

D-Mart: पलक झपकते 9% टूटा दमानी का शेयर, स्टॉक में बने रहें या निकलें!

Hindi

D-Mart के शेयर में मची अफरातफरी

D-Mart के शेयर में अफरातफरी देखने को मिल रही है। स्टॉक 9% से ज्यादा टूट चुका है। जनवरी, 2019 के बाद एक दिन में इस शेयर की सबसे बड़ी गिरावट है।

Image credits: freepik
Hindi

आखिर क्या है D-Mart के स्टॉक में गिरावट की वजह

D-Mart के शेयर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। कंपनी ने हाल ही में दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जो उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

JPMorgan ने घटाई डी-मार्ट की रेटिंग

कई ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म JPMorgan ने Avenue Supermarts की रेटिंग ओवरवेट से घटाकर न्यूट्रल कर दी। इसके अलावा शेयर का टारगेट प्राइस भी 5400 रुपए से कम कर 4,700 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi

मॉर्गन स्टेनली ने अंडरवेट की डी-मार्ट की रेटिंग

वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने डी-मार्ट की रेटिंग अंडरवेट करते हुए इसका टारगेट प्राइस 3702 रुपए कर दिया है। इसका असर भी शेयर पर साफ देखा जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

एक ही दिन में 20,800 करोड़ घट गई दमानी की दौलत

सोमवार 14 अक्टूबर को शेयर में आई गिरावट के चलते कंपनी के सबसे बड़े प्रमोटर राधाकिशन दमानी को 20,800 करोड़ का घाटा हुआ है। उनके पास कंपनी की 74% से ज्यादा हिस्सेदारी है।

Image credits: Getty
Hindi

4193 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा डी-मार्ट का स्टॉक

बता दें कि इंट्रा-डे में डीमार्ट का स्टॉक एक समय 4299 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक गया था। हालांकि, बाद में बिकवाली के दबाव से ये फिलहाल 4193 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है D-Mart का 52 वीक लो लेवल

D-Mart का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 5484 रुपए है, जबकि 52 वीक लो की बात करें तो ये 3620 रुपए का है। एक ब्रोकरेज फर्म ने तो लो लेवल के आसपास ही टारगेट प्राइस दिया है।

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

डी-मार्ट का मार्केट कैप कितना?

डी-मार्ट का मार्केट कैप फिलहाल 2.72 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

Image Credits: Freepik@dienfauh