Hindi

Hyundai IPO: पहले ही दिन आईपीओ को ठंडा रिस्पांस,महज इतना भर पाया इश्यू

Hindi

शाम 5 बजे तक सिर्फ 18% ही सब्सक्राइब हुआ IPO

अब तक के सबसे बड़े Hyundai Motor IPO को निवेशकों का ठंडा रिस्पांस मिला है। पहले दिन शाम 5 बजे तक ये इश्यू सिर्फ 18% ही सब्सक्राइब हो पाया है।

Image credits: freepik
Hindi

सबसे ज्यादा 0.26 गुना सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में

Hyundai Motor के IPO को पहले दिन सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में मिला और ये 0.26 गुना भरा गया।

Image credits: Getty
Hindi

NII और QIB कैटेगरी में कितना भराया आईपीओ

वहीं, NII कैटेगरी में हुंडई आईपीओ को महज 0.13 गुना, जबकि QIB कैटेगरी में 0.5 गुना बोलियां मिलीं।

Image credits: freepik
Hindi

17 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक

निवेशक इस आईपीओ में 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपए है। हालांकि, इश्यू में पैसा लगाने को लेकर निवेशकों के मन में अब शंका बनी हुई है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है प्राइस बैंड

Hyundai Motor IPO का प्राइस बैंड 1865 से 1960 रुपए के बीच है। वहीं, इसके एक लॉट का साइज 7 शेयरों का है। यानी आपको एक लॉट के लिए मिनिमम 13,720 रुपए की बोली लगानी होगी।

Image credits: freepik
Hindi

अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं रिटेल निवेशक

रिटेल निवेशक इस आईपीओ में अधिकतम 14 लॉट यानी 95 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके लिए उन्हें 192,080 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

14,21,94,700 इक्विटी शेयर्स जारी करेगी Hyundai Motor

Hyundai Motor इस आईपीओ के जरिये कुल 14,21,94,700 इक्विटी शेयर्स जारी करेगी। सभी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

IPO का कितना हिस्सा किसके लिए रिजर्व?

IPO का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। वहीं, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए जबकि बाकी बचा 15 प्रतिशत NII के लिए रिजर्व्ड है।

Image credits: freepik
Hindi

Hyundai Motor IPO में कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

Hyundai Motor IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खातों में 21 अक्टूबर तक रिफंड आ जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

Hyundai Motor IPO की लिस्टिंग कब?

सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 21 अक्टूबर को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई-एनएसई पर 22 अक्टूबर को होगी।

Image Credits: freepik