17 अक्टूबर को विप्रो की बोर्ड बैठक होगी। जिसमें में बोनस शेयर पर फैसला होगा। अब तक कंपनी 13 बार बोनस शेयर दे चुकी है। बुधवार को शेयर गिरावट के साथ 532.50 रुपए पर बंद हुआ।
कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि डिजिटल ट्विन्स और रिमोट 3D कोलैबरेशन के लिए Coalesce लॉन्च कर दिया है। बुधवार को शेयर 1% गिरकर 7,400 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
एलएंडटी टेक ने दूसरी तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 1.3% बढ़कर 319.6 करोड़ है। कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है।
देश की दिग्गज ऑटो मोबाइल कंपनी बजाज ने इस साल की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मुनाफा सालाना आधार पर 1,836 करोड़ से बढ़कर 2,005 करोड़ हो गया है।
कंपनी ने एक्सचेंज पर दी जानकारी में बताया कि की क्षमता 156.06 MTPA हो गई है। उसने तमिलनाडु अराकोनम प्लांट में 1.2 MTPA ग्राइंडिंग कैपसिटी जोड़ी है। बुधवार को शेयर 11,322 रु पर बंद।
कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि सब्सिडियरी Hazelnut Factory Food Products में 131 करोड़ की 53.02% हिस्सेदारी खरीदेगी। बुधवार को शेयर 3% बढ़कर 909 रुपए पर बंद हुआ।
कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि उसे 25.25 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। बुधवार को कंपनी के शेयर आधा फीसदी बढ़कर 113 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
कंपनी ने बिजनेस अपडेट जारी कर बताया कि सितंबर पेसैंजर ट्रैफिक 9% बढ़कर 1.02 करोड़ हो गया है। इस दौरान घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक 7.5% और इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक 12.2% बढ़ गया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।