Hindi

Wipro से लेकर UltraTech Cement तक...गुरुवार को इन 8 शेयर पर रखें नजर

Hindi

1. Wipro Share

17 अक्टूबर को विप्रो की बोर्ड बैठक होगी। जिसमें में बोनस शेयर पर फैसला होगा। अब तक कंपनी 13 बार बोनस शेयर दे चुकी है। बुधवार को शेयर गिरावट के साथ 532.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

2. Tata Elxsi Share

कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि डिजिटल ट्विन्स और रिमोट 3D कोलैबरेशन के लिए Coalesce लॉन्च कर दिया है। बुधवार को शेयर 1% गिरकर 7,400 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

3. L&T Tech Share

एलएंडटी टेक ने दूसरी तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 1.3% बढ़कर 319.6 करोड़ है। कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

4. Bajaj Auto Share

देश की दिग्गज ऑटो मोबाइल कंपनी बजाज ने इस साल की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मुनाफा सालाना आधार पर 1,836 करोड़ से बढ़कर 2,005 करोड़ हो गया है।

Image credits: Trade brains
Hindi

5. UltraTech Cement Share

कंपनी ने एक्सचेंज पर दी जानकारी में बताया कि की क्षमता 156.06 MTPA हो गई है। उसने तमिलनाडु अराकोनम प्लांट में 1.2 MTPA ग्राइंडिंग कैपसिटी जोड़ी है। बुधवार को शेयर 11,322 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

6. Bikaji Foods International Share

कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि सब्सिडियरी Hazelnut Factory Food Products में 131 करोड़ की 53.02% हिस्सेदारी खरीदेगी। बुधवार को शेयर 3% बढ़कर 909 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

7. NBCC India Share

कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि उसे 25.25 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। बुधवार को कंपनी के शेयर आधा फीसदी बढ़कर 113 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

8. GMR Airports Share

कंपनी ने बिजनेस अपडेट जारी कर बताया कि सितंबर पेसैंजर ट्रैफिक 9% बढ़कर 1.02 करोड़ हो गया है। इस दौरान घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक 7.5% और इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक 12.2% बढ़ गया है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@Zivlex