आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल जून तिमाही की तुलना में जुलाई सितंबर तिमाही का मुनाफा 6,506 करोड़ है।
टाटा केमिकल्स ने भी 17 अक्टूबर को तिमाही नतीजों का ऐलान किया। 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 495 करोड़ से गिरकर 267 करोड़ आ गया है।
17 अक्टूबर को आईटी कंपनी विप्रो ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल जून तिमाही की तुलना में जुलाई सितंबर तिमाही में आय बढ़कर 22,196 करोड़ हो गया है।
गुरुवार को कंपनी ने बताया कि 22 अक्टूबर को बोर्ड की अहम बैठक होगी। इस बैठक में QIP से फंड जुटाने पर फैसला होगा। 17 अक्टूबर को शेयर 270 के लेवल पर बंद हुआ। आज एक्शन आ सकता है।
एक्सिस बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कारोबारी साल 2024-25 की दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 6,918 करोड़ रुपए है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,864 करोड़ था।
गुरुवार को कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि बैंक ने MTNL के खाते को एनपीए घोषित कर दिया है। गुरुवार को शेयर 3% गिरकर 50 रुपए पर बंद हुआ। शुक्रवार को बड़ा एक्शन दिख सकता है।
गुरुवार को कंपनी ने बताया कि सरकार ने ट्रांसपोर्ट CNG एलोकेशन में करीब 20 फीसदी की कटौती की है। जिसका असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ेगा। 17 अक्टूबर को शेयर 1.33% गिरकर 1763 रु पर बंद।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।