Hindi

Share Market 18 Oct : 7 शेयर पर रखें नजर, दिख सकता है जोरदार एक्शन

Hindi

1. Infosys Share Price

आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल जून तिमाही की तुलना में जुलाई सितंबर तिमाही का मुनाफा 6,506 करोड़ है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Tata Chemicals Share Price

टाटा केमिकल्स ने भी 17 अक्टूबर को तिमाही नतीजों का ऐलान किया। 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 495 करोड़ से गिरकर 267 करोड़ आ गया है।

Image credits: Freepik@Chano_1_Na
Hindi

3. Wipro Share Price

17 अक्टूबर को आईटी कंपनी विप्रो ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल जून तिमाही की तुलना में जुलाई सितंबर तिमाही में आय बढ़कर 22,196 करोड़ हो गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Zomato Share Price

गुरुवार को कंपनी ने बताया कि 22 अक्टूबर को बोर्ड की अहम बैठक होगी। इस बैठक में QIP से फंड जुटाने पर फैसला होगा। 17 अक्टूबर को शेयर 270 के लेवल पर बंद हुआ। आज एक्शन आ सकता है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

5. Axis Bank Share Price

एक्सिस बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कारोबारी साल 2024-25 की दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 6,918 करोड़ रुपए है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,864 करोड़ था।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

6. MTNL Share Price

गुरुवार को कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि बैंक ने MTNL के खाते को एनपीए घोषित कर दिया है। गुरुवार को शेयर 3% गिरकर 50 रुपए पर बंद हुआ। शुक्रवार को बड़ा एक्शन दिख सकता है।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

7. Mahanagar Gas Share Price

गुरुवार को कंपनी ने बताया कि सरकार ने ट्रांसपोर्ट CNG एलोकेशन में करीब 20 फीसदी की कटौती की है। जिसका असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ेगा। 17 अक्टूबर को शेयर 1.33% गिरकर 1763 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

न नहाने दे रहे, न कपड़े बदलने..अरबपति की बेटी का किसने किया ये हाल

पीने वाले शौकीनों के लिए बड़ी खबर: ₹99 में ब्रांडेड शराब

गिरता है तो गिरे बाजार, इन 10 शेयरों में लगाया पैसा तो न लें टेंशन

Bajaj Auto Share Price : तुरंत बेच दें बजाज ऑटो का शेयर, किसने दी सलाह