ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी दिवाली पिक्स में पेटीएम के शेयर को शामिल किया है। इसका टारगेट प्राइस 807 रुपए और स्टॉपलॉस 667 रुपए बताया है।
मोतीलाल ओसवाल ने NCC के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट 330 रुपए और स्टॉपलॉस 300 रुपए रखना है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने PVR Inox में दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,730 रुपए और स्टॉपलॉस 1,590 रुपए रखना है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने KEI इंडस्ट्रीज में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 4,452 रुपए और स्टॉपलॉस 3,945 रुपए बताया है।
मोतीलाल ओसवाल ने Kaynes Technology India के शेयर पर BUY रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 6,031 रुपए और स्टॉपलॉस 5,378 रुपए दिया है।
इक्विटी रिसर्च फर्म HDFC Securities ने दिवाली पिक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को चुना है। इसका टारगेट प्राइस 3,243 रुपए और खरीदारी रेंज 2447-2716 रुपए बताया है।
HDFC सिक्योरिटीज ने स्टेट बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 960 रुपए और खरीदने की रेंज 733-813 रुपए बताया है।
HDFC सिक्योरिटीज ने बैंक ऑफ इंडिया के शेयर को दिवाली तक पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 132 रुपए और 96-106 रुपए की रेंज में खरीदना है।
HDFC सिक्योरिटीज ने L&T Finance के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 219 रुपए और खरीदारी रेंज 153-170 रुपए बताया है।
HDFC सिक्योरिटीज ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर का टारगेट प्राइस 1,160 रुपए दिया है। इस शेयर को 893-991 रुपए के रेंज में लेने की सलाह दी है।
HDFC सिक्योरिटीज ने नेशनल एल्युमिनियम कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 270 रुपए दिया है। इस शेयर को 198-220 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है।
HDFC सिक्योरिटीज की अगली पिक्स NCC है। जिसका टारगेट प्राइस 363 रुपए दिया है। इस शेयर को 273-303 रुपए की रेंज में खरीदना है।
HDFC सिक्योरिटीज ने दिवाली के लिए Navin Fluorine का टारगेट प्राइस 3,948 रुपए दिया है। इस शेयर को 3059-3396 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है।
HDFC सिक्योरिटीज ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर को 738-819 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 936 रुपए दिया है।
HDFC सिक्योरिटीज ने Jyothy Labs के शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपए दिया है। इ शेयर को 480-533 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।