टाटा स्टील द्वारा तैयार क्रेन ने लॉन्च वाहन LVM3 M4 को असेंबल करने में अहम भूमिका निभाई। फिलहाल ये शेयर 118.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
इसरो के मून मिशन की सफलता का असर BHEL के शेयर पर भी दिख सकता है। फिलहाल ये स्टॉक 109.65 पर ट्रेड कर रहा है। भेल ने चंद्रयान मिशन के लिए बैट्री प्रोवाइड कराई थी।
लार्सन एंड टुब्रो ने चंद्रयान-3 के कई पार्ट्स प्रोवाइड कराए हैं। चंद्रयान की कामयाबी के बाद फिलहाल इसका शेयर 2688 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
Godrej की स्पेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी गोदरेज एयरोस्पेस ने चंद्रयान-3 मिशन के लिए यान विकास इंजन और सैटेलाइट थ्रस्टर्स बनाए। फिलहाल इसका शेयर 535 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
मून मिशन के लिए इलेक्ट्रिकल सिस्टम और क्रिटिकल कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में भी तेजी आ सकती है। फिलहाल ये स्टॉक 1767 रुपये के लेवल पर है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) को मिशन के लिए उपयोगी सामान दिए हैं। फिलहाल इसका शेयर 3965 रुपये चल रहा है।
मिश्र धातु निगम ने मून मिशन में इस्तेमाल होने वाले कई अहम मैटेरियल जैसे कोबाल्ट बेस एलॉयज, टाइटेनियम एलॉयज और स्पेशल स्टील्स बनाए हैं। फिलहाल इसका शेयर 398.20 रुपये के लेवल पर है।
चंद्र मिशन के लिए एमटीएआर टेक्नोलॉजीज ने इंजन और बूस्टर पंप्स सहित कई उपकरण बनाए हैं। फिलहाल कंपनी का शेयर 2304 रुपये के आसपास है।
मून मिशन के लिए इस कंपनी ने डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाए हैं। फिलहाल इस कंपनी का शेयर 761 रुपये पर है।
इस कंपनी ने चंद्रयान के लिए कई अहम उपकरण बनाए हैं। फिलहाल इसका शेयर 99.95 रुपये चल रहा है।
(शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह ले लें।)