Hindi

Chandrayaan 3 की सफलता के बाद ये 10 शेयर करा सकते हैं मालामाल

Hindi

1- Tata Steel

टाटा स्टील द्वारा तैयार क्रेन ने लॉन्च वाहन LVM3 M4 को असेंबल करने में अहम भूमिका निभाई। फिलहाल ये शेयर 118.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

2- BHEL

इसरो के मून मिशन की सफलता का असर BHEL के शेयर पर भी दिख सकता है। फिलहाल ये स्टॉक 109.65 पर ट्रेड कर रहा है। भेल ने चंद्रयान मिशन के लिए बैट्री प्रोवाइड कराई थी।

Image credits: Getty
Hindi

3- L&T (Larsen and Toubro)

लार्सन एंड टुब्रो ने चंद्रयान-3 के कई पार्ट्स प्रोवाइड कराए हैं। चंद्रयान की कामयाबी के बाद फिलहाल इसका शेयर 2688 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

4- Godrej Industries

Godrej की स्पेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी गोदरेज एयरोस्पेस ने चंद्रयान-3 मिशन के लिए यान विकास इंजन और सैटेलाइट थ्रस्टर्स बनाए। फिलहाल इसका शेयर 535 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

5- Centum Electronics

मून मिशन के लिए इलेक्ट्रिकल सिस्टम और क्रिटिकल कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में भी तेजी आ सकती है। फिलहाल ये स्टॉक 1767 रुपये के लेवल पर है।

Image credits: freepik
Hindi

6- Hindustan Aeronautics Ltd

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) को मिशन के लिए उपयोगी सामान दिए हैं। फिलहाल इसका शेयर 3965 रुपये चल रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

7- Mishra Dhatu Nigam

मिश्र धातु निगम ने मून मिशन में इस्तेमाल होने वाले कई अहम मैटेरियल जैसे कोबाल्ट बेस एलॉयज, टाइटेनियम एलॉयज और स्पेशल स्टील्स बनाए हैं। फिलहाल इसका शेयर 398.20 रुपये के लेवल पर है।

Image credits: freepik
Hindi

8- MTAR Technologies

चंद्र मिशन के लिए एमटीएआर टेक्नोलॉजीज ने इंजन और बूस्टर पंप्स सहित कई उपकरण बनाए हैं। फिलहाल कंपनी का शेयर 2304 रुपये के आसपास है।

Image credits: freepik
Hindi

9- Paras Defence & Space Technologies

मून मिशन के लिए इस कंपनी ने डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाए हैं। फिलहाल इस कंपनी का शेयर 761 रुपये पर है।

Image credits: Getty
Hindi

10- Walchandnagar Industries

इस कंपनी ने चंद्रयान के लिए कई अहम उपकरण बनाए हैं। फिलहाल इसका शेयर 99.95 रुपये चल रहा है।

(शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह ले लें।) 

Image credits: Getty

फेस्टिव सीजन से पहले लगाएं सोने पर दांव, हो जाएंगे मालामाल !

मुंबई से पटना तक 100 रुपए पार पेट्रोल के दाम,जानें 24 अगस्त तेल का रेट

रक्षाबंधन से पहले बढ़ गया सोने का भाव, जानिए 24 अगस्त की नई कीमतें

हर साल इतना सोना खरीदते हैं भारतीय, अमेरिकी खजाने से ज्यादा हमारे पास