Hindi

हर साल इतना सोना खरीदते हैं भारतीय, अमेरिकी खजाने से ज्यादा हमारे पास

Hindi

सबसे ज्यादा सोने की खपत कहां है

सोना पहनना और उसमें निवेश करना हर भारतीय को पसंद है। दुनिया में चीन के बाद गोल्ड की खपत में भारत का दूसरा नंबर आता है।

Image credits: Freepik
Hindi

हर साल कितना सोना खरीदते हैं भारतीय

भारत के खदानों से हर साल एक टन सोना निकलता है लेकिन भारतीय एक साल में 800 टन सोना खरीद लेते हैं। 799 टन सोना बाहर से मंगाया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

6 साल में भारत में गोल्ड की खपत

पिछले 6 साल में ही भारत में सोने की खपत 666 टन से 799 टन तक पहुंच गई है। कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में 445 टन सोने की खपत हुई थी।

Image credits: Freepik
Hindi

दुनिया में सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व वाला देश

गोल्ड रिजर्व में अमेरिका दुनिया में नंबर वन है। अमेरिकी सरकार के खजाने में 8,133 टन सोना रखा है। वहीं, भारत के खजाने में 797 टन गोल्ड रिजर्व है।

Image credits: Freepik
Hindi

अमेरिकी खजाने से ज्यादा सोना हमारे घरों में

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय घरों में 2019 में 25,000 टन से ज्यादा सोना था। जो अमेरिकी खजाने से करीब 3 गुना ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत के घरों में रखें सोने की कीमत क्या है

हमारे देश में हर घर में सोना रखा रहता है। भारतीयों के पास जितना सोना है, उसकी कीमत 1 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इसमें 80% गहनें हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत में हर साल कितने का सोना खरीदा जाता है

भारतीयों के पास 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा सोना है। हर साल 800 टन सोने की खपत यहां होती है, जिसकी कीमत 36,60,67,10,26,639 खरब रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

सबसे ज्यादा सोने में निवेश करने वाला राज्य

भारतीय लोग अपनी बचत का 5% बैंकिंग स्कीम या दूसरी योजनाओं में और बाकी का पैसा गोल्ड में निवेश करते हैं। तमिलनाडु में निवेश का 28.3% सोने में लगाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत के मंदिरों में कितना सोना है

देश के मंदिरों में 2.5 हजार टन सोना है। केरल के पद्मनाभ स्वामी मंदिर में 1300 टन सोना, आंध्रप्रदेश तिरुपति मंदिर में 250-300 टन सोने का अनुमान है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत में कहां-कहां से आता है सोना

देश में 799 टन सोना आयात किया जाता है। ये गोल्ड स्विट्जरलैंड, यूएई और दक्षिण अफ्रीका से मंगाया जाता है।

Image Credits: Freepik