समय-समय पर अपने एटीएम कार्ड का पिन बदलने के लिए आप एटीएम का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी।
बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी और पिछले 10 ट्रांजैक्शन के लिए मिनी स्टेटमेंट एटीएम से निकल जाता है।
SBI के मुताबिक, डेबिट कार्ड से दूसरे में इंस्टैंट पैसे भेज सकते हैं। यह पूरी तरफ फ्री होता है। C2C और कार्ड टू अकाउंट में हर दिन 40,000 रुपए की लिमिट है।
एटीएम कार्ड की मदद से आप अकाउंट से अकाउंट पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। एक कार्ड से अधिकतम 16 खाते लिंक कर सकते हैं।
एटीएम से आप VISA क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसमें किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी।
किसी भी बैंक एटीएम से जीवन बीमा प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। LIC, HDFC लाइफ और SBI लाइफ ने एटीएम से प्रीमियम के लिए बैंकों से करार किया है।
यूटिलिटी बिलों को आप एटीएम से भर सकते हैं। बिजली बिल से लेकर कई तरह के बिल आप भर सकते हैं। बस बिलर को बैंक की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करना होगा।
बैंक गए बिना आप अपनी चेक बुक ऑर्डर एटीएम कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए ब्रांच में रजिस्टर्ड एड्रेस को बदलना होता है।
HDFC बैंक कस्टमर्स के अनुसार, डायनेमिक करेंसी कंवर्जन फॉरेनर्स को एटीएम पर सही अमाउंट देखने में हेल्प करता है, जो विदेश से खाते से डेबिट होता है।
एटीएम कार्ड से मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर मोबाइल से बैंकिंग सर्विसेज एक्सेस कर सकते हैं।