दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोना है। यूएस के पास 8,133 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है।
टॉप-10 गोल्ड रिजर्व देशों की लिस्ट में दूसरा नंबर जर्मनी का है, जिसके पास 3,355 मिट्रिक टन सोना है।
सबसे ज्यादा सोना रखने के मामले में तीसरे नंबर पर इटली है। जिसके पास 2,452 मिट्रिक टन गोल्ड है।
गोल्ड रिजर्व टॉप देशों में चौथा नंबर फ्रांस का है। जिसके पास कुल 2,437 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है।
सोना का सबसे ज्यादा भंडार रखने वाले देशों में पांचवे नंबर पर रूस है। जिसके पास 2,330 मिट्रिक टन गोल्ड है।
इस लिस्ट में छठा नंबर चीन का है। चीन के खजाने में कुल 2,113 टन सोना है।
सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व रखने वाले देशों में सातवें नंबर स्विट्जरलैंड आता है। जिसके पास 1,040 मिट्रिक टन सोना है।
दुनिया के सबसे विकसित देशों में से एक जापान के पास 846 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है। इस लिस्ट में जापान 8वें नंबर पर है।
गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में भारत का नंबर नौवां है। हमारे देश के पास 787 मीट्रिक टन गोल्ड का भंडार है।
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की लिस्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा सोना रखने के मामले में 10वें नंबर पर नीदरलैंड है। जिसके पास 612 मीट्रिक टन सोना है।