Hindi

कौन हैं 91 साल के बिजनेसमैन? 20,000 करोड़ की नेटवर्थ-रोज जाते हैं ऑफिस

Hindi

91 साल में भी रिटायर नहीं

91 साल की उम्र में अक्सर लोग रिटायरमेंट ले ही लेते हैं और बिस्तर पर जिंदगी के बचे दिनों के लिए संघर्ष करते हैं। डॉ. प्रताप सी रेड्डी इस उम्र में भी सप्ताह के 6 दिन ऑफिस जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं प्रताप सी रेड्डी

डॉ प्रताप सी रेड्डी भारत के सबसे सफल हॉस्पिटल चेन अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज के फाउंडर हैं। इसकी मार्केट कैप आज के समय में 69,700 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।

Image credits: Getty
Hindi

परिवार के पास 29 प्रतिशत शेयर

डॉ. प्रताप सी रेड्डी के परिवार के पास कंपनी के 29 प्रतिशत स्टेक हैं। डॉ. रेड्डी ने इसकी शुरूआत करीब 40 साल पहले की थी। तबसे यह नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

10 से 5 बजे तक काम

90 साल से ज्यादा उम्र हो जाने के बाद भी डॉ. प्रताप सी रेड्डी अभी चेन्नई ऑफिस में रोज बैठते हैं। वे सुबह 10 बजे ऑफिस पहुंचते हैं और शाम को 5 बजे तक काम करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

परिवार में कौन-कौन हैं

डॉ. प्रताप सी रेड्डी की 4 बेटियां हैं। प्रीथा रेड्डी एमडी, सुनीता रेड्डी एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन हैं। शोभना कमिनेनी एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन हैं। सुनीता रेड्डी ज्वाइंट एमडी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

तीसरी पीढ़ी की मदद

डॉ. प्रताप सी रेड्डी अब तीसरी पीढ़ी को बिजनेस के गुर सीखा रहे हैं। वे अवार्ड विनिंग बिजनेस लीडर हैं, जिन्हें भारत सरकार की तरफ से कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

अपोलो हॉस्पिटल की ताकत

अपोलो हॉस्पिटल्स के पूरे भारत में 21 ब्रांच हैं। कुल 71 हॉस्पिटल काम कर रहे। 5,000 फार्मेसी आपरेटेड हैं, जबकि 291 प्राइमरी केयर क्लिनिक भी कार्यरत हैं। सभी सुविधाएं भी मिलती हैं।

Image credits: twitter
Hindi

यह सर्विस मिलती है

अपोलो हॉस्पिटल्स में डायग्नोस्टिक चेन, मैटर्निटी सर्विसेस, डिजिटल हेल्थ पोर्टल भी कार्यरत हैं। इन सबके पीछे डॉ. प्रताप सी रेड्डी की रणनीति औ उनकी मेहनत का बड़ा योगदान है।

Image credits: twitter
Hindi

लगातार ग्रोथ में रही कंपनी

अपोलो हॉस्पिटल्स की बात करें तो यह कंपनी न सिर्फ 4 दशकों से सर्वाइव कर रही है बल्कि लगातार ग्रोथ भी कर रही है। जो दूसरे उद्यमियों के लिए भी प्रेरणादायी है।

Image credits: twitter
Hindi

पूरा परिवार संभाल रहा बिजनेस

डॉ. प्रताप सी रेड्डी का पूरा परिवार इस बिजनेस को संभाल रहा है। 4 बेटियों के अलावा 10 नाती-पोते भी अब अरबपति बिजनेसमैन हैं। वे लगातार बच्चों को बिजनेस की स्टैटजी बताते हैं।

Image credits: twitter

Moody's Rating: इंडियन इकोनॉमी की शानदार ग्रोथ, ट्रैक पर अर्थव्यवस्था

MBA ग्रेजुएट ने जॉब छोड़ शुरू किया मिलेट्स फर्म, कमाई 2 करोड़ रुपए

आधार-पासपोर्ट पर कैसे दिखते हैं बॉलीवुड STARS, देखें लुक

Apple की चेतावनी, इस एक गलती से बम की तरह फटेगा iPhone