91 साल की उम्र में अक्सर लोग रिटायरमेंट ले ही लेते हैं और बिस्तर पर जिंदगी के बचे दिनों के लिए संघर्ष करते हैं। डॉ. प्रताप सी रेड्डी इस उम्र में भी सप्ताह के 6 दिन ऑफिस जाते हैं।
डॉ प्रताप सी रेड्डी भारत के सबसे सफल हॉस्पिटल चेन अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज के फाउंडर हैं। इसकी मार्केट कैप आज के समय में 69,700 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।
डॉ. प्रताप सी रेड्डी के परिवार के पास कंपनी के 29 प्रतिशत स्टेक हैं। डॉ. रेड्डी ने इसकी शुरूआत करीब 40 साल पहले की थी। तबसे यह नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
90 साल से ज्यादा उम्र हो जाने के बाद भी डॉ. प्रताप सी रेड्डी अभी चेन्नई ऑफिस में रोज बैठते हैं। वे सुबह 10 बजे ऑफिस पहुंचते हैं और शाम को 5 बजे तक काम करते हैं।
डॉ. प्रताप सी रेड्डी की 4 बेटियां हैं। प्रीथा रेड्डी एमडी, सुनीता रेड्डी एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन हैं। शोभना कमिनेनी एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन हैं। सुनीता रेड्डी ज्वाइंट एमडी हैं।
डॉ. प्रताप सी रेड्डी अब तीसरी पीढ़ी को बिजनेस के गुर सीखा रहे हैं। वे अवार्ड विनिंग बिजनेस लीडर हैं, जिन्हें भारत सरकार की तरफ से कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
अपोलो हॉस्पिटल्स के पूरे भारत में 21 ब्रांच हैं। कुल 71 हॉस्पिटल काम कर रहे। 5,000 फार्मेसी आपरेटेड हैं, जबकि 291 प्राइमरी केयर क्लिनिक भी कार्यरत हैं। सभी सुविधाएं भी मिलती हैं।
अपोलो हॉस्पिटल्स में डायग्नोस्टिक चेन, मैटर्निटी सर्विसेस, डिजिटल हेल्थ पोर्टल भी कार्यरत हैं। इन सबके पीछे डॉ. प्रताप सी रेड्डी की रणनीति औ उनकी मेहनत का बड़ा योगदान है।
अपोलो हॉस्पिटल्स की बात करें तो यह कंपनी न सिर्फ 4 दशकों से सर्वाइव कर रही है बल्कि लगातार ग्रोथ भी कर रही है। जो दूसरे उद्यमियों के लिए भी प्रेरणादायी है।
डॉ. प्रताप सी रेड्डी का पूरा परिवार इस बिजनेस को संभाल रहा है। 4 बेटियों के अलावा 10 नाती-पोते भी अब अरबपति बिजनेसमैन हैं। वे लगातार बच्चों को बिजनेस की स्टैटजी बताते हैं।